21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : कानडिहरा जाने वाली सड़क पर उभरे बड़े-बड़े गड्ढे

कुदरा प्रखंड स्थित बसहि-परसथुआ पथ से जुड़े कानडिहरा पथ का है, जो कई वर्षो से जर्जर पड़ा हैं.

कुदरा. भले ही सरकार द्वारा गांव से लेकर टोला तक की जर्जर सड़क निर्माण के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है, लेकिन आज भी कई सड़क काफी जर्जर हैं, जिसमें बड़े बड़े गड्ढे के बीच लोग आने जाने को विवश हैं. कुछ ऐसी ही स्थिति कुदरा प्रखंड स्थित बसहि-परसथुआ पथ से जुड़े कानडिहरा पथ का है, जो कई वर्षो से जर्जर पड़ा हैं. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं, जहां इन गड्ढों के कारण आने जाने में बाइक चालकों व अन्य वाहनों को काफी परेशानी हो रही है. मालूम हो कि यह सड़क कानडिहरा गांव की मुख्य सड़क हैं और इसी सड़क से लोग गांव आते जाते हैं. जबकि, इसी सड़क के किनारे विद्यालय भी स्थित हैं. ऐसे में जर्जर सड़क के कारण आये दिन बच्चे भी गिर कर घायल होते हैं. सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर है. आलम यह है कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बरसात के समय और भी खतरनाक हो गये हैं, जिससे वाहन चालकों को आने-जाने के दौरान सड़क में कहां कहां कितने गहरे गड्ढे हैं, समझ पाना मुश्किल हो जाता है. इसके कारण बाइक चालक आये दिन गिरकर चोटिल हो जाते हैं, जिसे देखने वाला कोई नहीं हैं. सरकार द्वारा गांव से लेकर टोला तक के सड़कों का निर्माण सात निश्चय सहित कई योजनाओं से कराया जा रहा हैं, लेकिन कानडिहरा गांव को जाने वाली सड़क पिछले कई वर्ष से बदहाल पड़ा है, लेकिन इसके निर्माण के लिए कोई पहल नहीं की गयी. सबसे अहम बात यह है की इस समय बरसात में इस जर्जर सड़क से लोगों का गुजरना काफी मुश्किल हो गया है. # क्या कहते हैं ग्रामीण –इस संबंध में कानडिहरा गांव के प्रिंस कुमार सिंह ने बताया फुल्ली मोड़ से कानडिहरा होते यह सड़क करहगर को जाती है, पिछले कई वर्षों से सड़क गड्ढे में तब्दील है. लेकिन, स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी का ध्यान इस पर नहीं है, जहां बड़े बड़े गड्ढों के कारण अक्सर बाइक चालक गिरकर चोटिल होते हैं. –इस संबंध में कानडिहरा गांव निवासी बिगु प्रसाद सिंह ने बताया चार चक्का वाहन भी हिचकोले खाते गुजरते हैं. कई वर्षों से सड़क जर्जर है. किसी का ध्यान नहीं है. प्रशासन द्वारा निर्माण कराया जाना चाहिए. — इस संबंध में राहुल शर्मा ने बताया पिछले कई साल से सड़क जर्जर हैं, लेकिन इस सड़क पर किसी का ध्यान नहीं हैं. हमलोगों की मांग हैं कि जनप्रतिनिधि व प्रशासन भी इसे लेकर ध्यान देते हुए सड़क का निर्माण कराये. –इस संबंध में शमीम अंसारी ने बताया पिछले कई वर्ष से सड़क जर्जर है, जबकि सड़क के किनारे विद्यालय भी हैं. जर्जर सड़क के कारण बच्चों सहित लोगों को भारी परेशानी हो रही हैं. #क्या कहती हैं विधायक इस संबंध में पूछे जाने पर मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने बताया सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गयी है, जिस सड़क के निर्माण के किये टेंडर की प्रकिया चल रही है. बहुत जल्द ही शिलान्यास के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel