अधौरा़
लोहारा में प्रभु यादव के इकलौते बेटे हरभजन यादव (22 वर्ष) की शनिवार की रात हत्या कर शव को पेड़ में लटका दिया़ गया. जानकारी के अनुसार, हरभजन यादव शनिवार की शाम गांव के ही एक व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर उसे अपनी कार से अधौरा छोड़ने के लिए गया था़ वहां से रात में ही लौटने के दौरान अपराधियों ने उसकी हत्या कर शव को पेड़ में साड़ी से बांधकर लटका दिया़ रविवार की सुबह शौच करने गये लोगों ने पेड़ से लटकते शव को देखा, तो लोहरा गांव में जाकर इसकी जानकारी दी़ इसके बाद मृतक के पिता समेत गांव के अन्य लोग वहां एकत्रित हो गये और घटना से आक्रोशित लोगों ने अधौरा रोहतास पथ को जाम कर दिया़= जिन्हें इलाज करने के लिए ले गया, उन्हीं पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोपमृतक हरभजन के पिता प्रभु यादव ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग सात बजे मेरे बेटे हरभजन ने बताया कि गांव के फुलेंद्र यादव की तबीयत खराब है, जिसे अधौरा के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचना है. प्रभु यादव के पास एक कार है, जिसकी चाबी उनके बेटे हरभजन ने बीमार फुलेंद्र यादव को पहुंचाने के लिए मांगी़ प्रभु ने गाड़ी की चाबी दे दी़ उसके पूछने पर यह भी बताया कि गाड़ी में तेल उपलब्ध है. हरभजन बीमार फुलेंद्र यादव, उसके भाई महाबली सहित अन्य लोगों को लेकर अधौरा के सरकारी अस्पताल में पहुंचा और फिर उन्हें पहुंचाने के बाद अपनी गाड़ी से गांव लोहारा वापस लौटने लगा़ इसी दौरान उसकी हत्या कर उसके शव को लोहारा से करीब एक किलोमीटर दूर अधौरा रोहतास पथ के बगल में पेड़ से लटका दिया गया. रविवार की सुबह में जब स्थानीय लोग उधर शौच करने के लिए गये तो देखा कि एक युवक की लाश पेड़ से लटक रही है. इसकी जानकारी प्रभु यादव को मिली, तो वह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे़ देखा कि पेड़ से उसके बेटे की लाश साड़ी में बंधी हुई लटक रही है और उसकी कर सड़क के किनारे खड़ी है.अधौरा सरकारी अस्पताल में गार्ड का काम करता था हरभजनपिता प्रभु यादव ने बताया कि हरभजन अधौरा के सरकारी अस्पताल में गार्ड का काम करता था़ जब वह फुलेंद्र यादव को वहां सरकारी अस्पताल में कार से इलाज कराने के लिये गया और रात में वापस नहीं लौटा, तो हमें लगा कि मेरी बड़ी बेटी अधौरा में ही रहती है, वह वहीं पर खाना खाकर सो गया है. इधर, उनकी बड़ी बेटी ने बताया कि वह रात में हरभजन के मोबाइल पर फोन की थी, तो वह फोन उठाया था़ जहां पर काफी हल्ला हो रहा था और फोन कट गया था. वह रात में मेरे यहां नहीं आया़ मैं पिताजी के कहने के मुताबिक रात में उसका इंतजार करती रही, लेकिन वह घर पर नहीं आया था़मृतक के पिता ने बीमार फुलेंद्र के परिवार पर ही लगाया हत्या का आरोपमृतक के पिता प्रभु यादव ने बताया कि उसके बेटे की हत्या फुलेंद्र यादव और उसके परिवार महाबली सहित अन्य लोगों के द्वारा मिलकर की गयी है, उन लोगों की तबीयत खराब नहीं थी, बल्कि तबीयत खराब के बहाना बना उसे बुलाकर ले गये़ और उसकी हत्या कर दी़ मृतक के पिता ने फुलेंद्र यादव व उसके भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया है.= आठ घंटे तक आक्रोशित लोगों ने रखा सड़क जामप्रभु यादव के इकलौते बेटे की हत्या से गांव के लोग काफी आक्रोशित थे. आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में तत्काल अधौरा रोहतास रोड को जाम कर दिया गया़ आठ घंटे तक डीएम और एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग को लेकर सड़क को जाम रखा गया. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ उमेश कुमार सहित एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और फिर बारीकी से घटनास्थल पर फोटोग्राफी एवं सैंपल लिया़ इसके बाद मृतक के परिजनों का बयान दर्ज करने के साथ-साथ रोड जाम को हटाने के लिये भी लगातार समझते रहे. परिजनों की मांग थी कि तत्काल हत्यारों को गिरफ्तार किया जाये़ साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा एवं सरकारी नौकरी दी जाये.इधर, सूचना पर पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिंद, बसपा नेता ओमप्रकाश पांडे, उत्तम पटेल सहित अन्य लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे़ पीड़ित परिवार को मुआवजा व हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. आठ घंटे की लंबी मशक्कत व काफी समझाने पर परिजन व आक्रोशित लोग शव को उठाने देने और रोड पर से जाम हटाने के लिए राजी हुए. इसबीच सुबह के लगभग आठ बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक जाम लग रहा. लगभग 4 बजे जाम समाप्त होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया जा सका.= क्या कहते हैं एसडीपीओपरिजनों ने हत्या किये जाने की बात बतायी है़ उनके आधार पर पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि हत्या की गयी है या फिर यह आत्महत्या का मामला है. हालांकि, पुलिस द्वारा हत्या मानकर जिन लोगों के ऊपर हत्या का आरोप लगाया गया है़ उनकी जांच शुरू कर दी गयी है. मृतक के पिता द्वारा जिन बीमार व्यक्ति को हरभजन अस्पताल पहुंचाने गया था, उन्हीं के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस के कहा अनुसंधान में जो भी साक्ष्य आयेंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

