16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : जिले में 227 सड़कों का होगा निर्माण, 54 का मंत्री ने किया शिलान्यास

चैनपुर के हाटा में कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने किया सड़कों का शिलान्यास

चैनपुर. बुधवार को हाटा उच्च विद्यालय के मैदान में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास में नीतीश कुमार ने अहम योगदान दिया है. साथ ही 90 के दशक की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की सड़कों का यह हाल था कि गांव से जिला मुख्यालय पहुंचने में भी घंटों लग जाते थे, लेकिन आज राज्य के किसी भी हिस्से से राजधानी पटना पहुंचने में सिर्फ चार से पांच घंटे ही लगते हैं, जिसे और कम करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछ रहा है और गांव-गांव तक पक्की सड़कें पहुंच रही हैं. इस दौरान उन्होंने रिमोट से जिले की कई सड़कों का शिलान्यास भी किया, जिस पर जल्द ही कार्य प्रारंभ हो जायेगा.

इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने 54 सड़कों का शिलान्यास किया, जो 151 करोड़ 67 लाख की लागत से बनेगी. उन्होंने कहा कि 37 सड़कों का कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिसकी कुल लागत 115 करोड़ 44 लाख है. उन्होंने कहा कि सूअरन नदी पर भगवानपुर प्रखंड में 100 मीटर से भी लंबा करोड़ों की लागत से पुल का निर्माण कराया जायेगा, जिससे कई गांवों के लोग लाभान्वित होंगे और वे प्रखंड एवं जिला मुख्यालय से आसानी से जुड़ सकेंगे.

मोहनिया कार्य प्रमंडल में 96 सड़कें हैं सैंक्शनइस कार्यक्रम के दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मोहनिया कार्य प्रमंडल में कुल 96 सड़कें सैंक्शन हैं, जिनकी लंबाई लगभग 204 किलोमीटर से अधिक है, जिसके निर्माण पर करीब 20295 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जायेगी. भभुआ कार्य प्रमंडल के अंतर्गत 131 सड़कें सैंक्शन हैं, जिनकी कुल लंबाई 321 किलोमीटर से अधिक है. जिनके निर्माण पर 25823 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होनी है. उन्होंने बताया कि कैमूर जिले में 227 सड़कों का निर्माण होना है, जिसकी कुल लंबाई 526 किलोमीटर से अधिक है. इसके निर्माण पर लगभग 46119 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे.

सीएम नीतीश ने प्रदेश की सड़कों को बनाने का किया काम

ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि 2005 में जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे, तो उस समय सड़कों का हाल बेहाल था. अस्पतालों तक मरीज नहीं पहुंच पाते थे. अस्पतालों की स्थिति भी काफी जर्जर थी, लेकिन नीतीश कुमार के आने के बाद उन्होंने प्रदेश की सड़कों को बनाने का कार्य किया और सरकारी अस्पतालों में लोगों को उचित सुविधाएं मिलें, इसके लिए कई कदम उठाए. इसका परिणाम आज लोगों को देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में आधारभूत सुविधाएं नहीं रहने के कारण प्रदेश के बच्चे पढ़ नहीं पाते थे. मुख्यमंत्री बनने के बाद विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान दिया गया और लगातार शिक्षकों की बहाली की गयी, जिसके बाद सरकारी विद्यालयों की सूरत अब काफी हद तक बदल चुकी है. उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में बच्चों के पास कपड़े नहीं होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पाते थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी विद्यालयों में पोशाक योजना और साइकिल योजना चलायी, जिसके बाद विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ी और आज प्रदेश की बच्चियां लड़कों से कहीं कम नहीं हैं. बच्चियों का रिजल्ट भी लड़कों से अधिक अच्छा आ रहा है. यह सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरगामी सोच का परिणाम है.

तेजस्वी यादव ने मंत्री रहते कोई नया कार्य किया है, तो बताएं

मंत्री अशोक चौधरी ने चैनपुर विधानसभा की कई सड़कों का शिलान्यास करते हुए कहा कि चैनपुर के विधायक और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने अपने छोटे कार्यकाल के दौरान काफी कार्य किये हैं. पत्रकारों से बातचीत में अशोक चौधरी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनके द्वारा घोषित कार्य करने का आरोप लगाया जा रहा है, तो वह मंत्री रहते हुए यदि कोई नया कार्य किए हों तो उसके बारे में लोगों को बता दें. उन्होंने कहा कि उनके पास जो भी मंत्रालय रहा हो, उसमें उन्होंने कोई भी नया कार्य नहीं किया. लेकिन नीतीश कुमार ने बिहार के हित में जो विकास के कार्य किए हैं, उसके बारे में वे सोच भी नहीं सकते, क्योंकि बिहार की जनता को पता है कि बिहार का विकास किसने किया है और आगे भी कौन कर सकता है.

सभी लोगों को दे रहे 125 यूनिट फ्री

बिजली

चैनपुर के हाटा उच्च विद्यालय में बुधवार को पहुंचे ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के सभी लोगों को 125 यूनिट फ्री बिजली देने का कार्य किया है. साथ ही उससे अधिक के उपयोग पर भी सरकार की सब्सिडी जारी रखी गयी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसी की जाति-धर्म देखकर कार्य नहीं किया, बल्कि वह सभी योजनाओं का लाभ हर एक व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं.

चैनपुर में बनेगा मेडिकल कॉलेज : मंत्री जमा खान

चैनपुर. बुधवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने मंत्री अशोक चौधरी को हाटा उच्च विद्यालय के मैदान में चांदी का मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यदि उनके बड़े भाई अशोक चौधरी उनके साथ नहीं होते, तो क्षेत्र का उतना विकास नहीं हो पाता. मेडिकल कॉलेज को लेकर क्षेत्र के लोगों के मन में चल रही दुविधा को देखते हुए उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज चैनपुर में ही बनेगा. साथ ही जगदहवा डैम का जीर्णोद्धार कार्य भी जल्द प्रारंभ होगा. उन्होंने कहा कि आने वाले 15-20 दिनों के भीतर मुख्यमंत्री के द्वारा इस कार्य को शुरू किया जायेगा और मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य भी जल्द प्रारंभ होगा. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि वह एक किसान के घर में पैदा हुए हैं, जिन्हें आप लोगों ने अपना बहुमूल्य वोट देकर सदन में पहुंचाया है. वह किसानों की समस्याओं को भूले नहीं हैं. किसान का बेटा होने के कारण किसानों की समस्याओं के बारे में पूरी तरह अवगत हैं, जिन्हें दूर करने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि चैनपुर विधानसभा का सबसे पिछड़ा क्षेत्र अधौरा प्रखंड है, जहां नेटवर्क की समस्या सबसे अधिक थी, जिसे उनके द्वारा दूर करने का प्रयास किया गया और अधौरा प्रखंड में 70 से अधिक मोबाइल टावर लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि यहां चिकित्सा सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी होती थी, जिसे दूर करने का कार्य भी उनके द्वारा किया गया. यहां के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए भभुआ सहित अन्य स्थानों पर जाना पड़ता था, लेकिन अब अधौरा प्रखंड में ही डिग्री कॉलेज बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री के द्वारा की गई थी. यहां डिग्री कॉलेज बनने के बाद युवाओं को पढ़ने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel