रामगढ़. रविवार को प्रखंड क्षेत्र के नोनार गांव के समीप महिला संवाद जागरूकता रथ विद्युत प्रवाहित 11 हजार वोल्ट के तार में टच होने पर उक्त वाहन का चालक बुरी तरह झुलस गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए घायल चालक को रामगढ़ रेफरल अस्पताल में लाया गया, जहां घायल चालक का प्राथमिक उपचार किया गया. साथ ही उपचार के दौरान स्थिति नाजुक होने पर डॉक्टरों द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल चालक की पहचान बृंदावन निवासी अंकित पांडे के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, रविवार को महिला संवाद जागरूकता रथ नोनार गांव पहुंचा हुआ था, जहां गांव से पूर्व 11000 वोल्ट का धारा प्रवाहित विद्युत तार पोल से नीचे लटका हुआ था. अचानक विद्युत का तार उक्त वाहन में टकरा गया, जिससे चालक गंभीर रूप से झुलस गया. इस संबंध में बीडीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी बीच नोनार गांव में जागरूकता रथ महिला संवाद कार्यक्रम करने के लिए पहुंचा हुआ था कि अचानक विद्युत तार की चपेट में आने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिनका इलाज सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

