भभुआ सदर. सदर अस्पताल, भभुआ और अनुमंडलीय अस्पताल, मोहनिया में जल्द ही अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा मिलने लगेगी. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. सिविल सर्जन ने बताया कि मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में एक सप्ताह के अंदर गर्भवती महिलाओं सहित आमलोगों के लिए अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा शुरू होने की संभावना है. हालांकि, सदर अस्पताल में वर्ष 2019 से ही अल्ट्रासाउंड मशीन और जांच की सुविधा उपलब्ध है. लेकिन, रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं होने की वजह से और वरीय स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ किरण सिंह के ड्यूटी रहने पर केवल तीन दिन ही गर्भवती मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच हो पाती है. अन्यथा और लोगों के लिए अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा सदर अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. कुछ ऐसा ही हाल मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल का भी है, जहां कई महीनों से अल्ट्रासाउंड मशीन रखी हुई है. लेकिन, रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं किये जाने से मरीजों को फिलहाल यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है. इसके चलते आम मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मरीजों को बाजार के निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर जाकर 500-600 रुपये खर्च कर जांच करानी पड़ रही है. अल्ट्रासाउंड जांच कराने में गरीब तबका के मरीजों को सबसे अधिक आर्थिक परेशानी होती है. ऐसे मरीज, तो को कभी-कभी रुपये पैसे के अभाव में अल्ट्रासाउंड जांच करा ही नहीं पाते हैं. इससे उनका इलाज प्रभावित होता है. हर दिन 10 से 15 मरीजों को दी जाती है अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह सडर अस्पताल की महिला चिकित्सक रोजाना 10 से 15 महिला मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच कराने की सलाह देती हैं. अगर डॉ किरण सिंह की डयूटी रहती है, तो गंभीर गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया जाता है. लेकिन, अन्य मरीजों को बाहर के अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर जांच कराने की सलाह दी जाती है. अब ऐसे में गंभीर मरीजों को निजी केंद्र पर महंगा अल्ट्रासाउंड जांच कराना मुश्किल होता है. कुछ मरीज तो आर्थिक तंगी के कारण अल्ट्रासाउंड जांच तक नहीं करा पाते हैं. क्या कहते हैं अधिकारी सदर अस्पताल, भभुआ व अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा जल्द से जल्द मरीजों को उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि मरीज सरकार की ओर से संचालित सभी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सके. डॉ चंदेश्वरी रजक, सिविल सर्जन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

