18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिनदहाड़े वन विभाग के समीप खड़ी हल सहित ट्रैक्टर ले भागे चोर

चोरों पर लगाम लगाने में पुलिस विफल

भभुआ सदर. पुलिस शहर में वाहन चोरों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. शातिर चारे शहर से बाइक उड़ाने के साथ दिनदहाड़े ट्रैक्टर भी उड़ाने लगे हैं. सोमवार को चोरों ने दिनदहाड़े शहर के अति व्यस्त वन विभाग के समीप खेती में उपयोग होनेवाली हल लगे ट्रैक्टर को उड़ा लिया. इस मामले में अधौरा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव निवासी अमृत लाल राम ने भभुआ थाने में आवेदन देकर बताया कि वह सोमवार को अपने बेटे के साथ ट्रैक्टर लेकर भभुआ खाद सहित अन्य सामान खरीदने के लिए आया हुआ था. सुबह 10.45 बजे के करीब वह वन विभाग के समीप अपनी ट्रैक्टर खड़ा कर वन विभाग में एक व्यक्ति से मिलने चला गया, जबकि उसके साथ रहा उसका बेटा बाल कटवाने नाई के पास चला गया था. लेकिन, थोड़ी देर बाद वह वन विभाग के कार्यालय से बाहर निकला, तो सड़क किनारे खड़ी उसकी ट्रैक्टर गायब था. आसपास के दुकानदारों से ट्रैक्टर के संबंध में पूछताछ की, कोई जानकारी नहीं मिली. विद्युत कार्यालय के बाहर से खड़ी बाइक ले उड़े चोर उधर, सोमवार को ही दिनदहाड़े शातिर चोर विद्युत विभाग के बाहर खड़ी एक व्यक्ति की बाइक उड़ा ले गये. मामले में दुर्गावती थानाक्षेत्र के नयी बस्ती निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि वह बाइक लेकर सोमवार को विद्युत संबंधी कार्य से भभुआ विद्युत विभाग के कार्यालय आया हुआ था. बाइक उसने कार्यालय के बाहर खड़ी कर दी थी, लेकिन जब थोड़ी देर बाद ही वह कार्यालय से बाहर आया तो देखा कि उसकी बाइक जगह से गायब थी. काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका. चोरी के इन दोनों मामलों में पीड़ितों ने पुलिस से जांच कर चोरी गये वाहनों की बरामदगी की गुहार लगायी है. इधर, भभुआ थाने की पुलिस चोरी के दोनों मामलों में सीसीटीवी फुटेज आदि के माध्यम से जांच में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel