भभुआ कार्यालय. शहर में बाइक चोरी का आतंक काफी बढ़ गया है. बाइक चोरी की घटना का रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को भभुआ शहर के कचहरी गेट से चार बाइकों की चोरी कर ली गयी. बेखौफ चोर आधे घंटे के अंतराल पर बैक-टू-बैक बाइक की चोरी करते रहे और इसके बाद बड़े आराम से सभी चार बाइकों को लेकर फरार हो गये. चोरी के शिकार बाइक मालिक थाने में भी बैक-टू-बैक इसकी शिकायत लेकर पहुंचे, तो पुलिस की भी नींद उड़ गयी. चोरों ने एक साथ कचहरी गेट से चार बाइकों की चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती देने का काम किया है.
घटना 10:00 बजे
महुली के रहने वाले जितेंद्र कुमार अपनी पत्नी प्रीति कुमारी के साथ कचहरी में 10:00 बजे न्यायालय से जुड़े कार्य को लेकर आये थे. उन्होंने अपनी बाइक कचहरी के पार्किंग में लगायी थी. लेकिन, जब वह कचहरी से 11:00 बजे बाहर निकले तो देखा कि उनकी स्प्लेंडर प्लस काली रंग की बाइक पार्किंग में नहीं है. उनके द्वारा काफी खोज बीन की गयी. लेकिन, बाइक का कहीं पता नहीं चला. इसके बाद उनकी पत्नी प्रीति कुमारी ने भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कचहरी गेट से शनिवार को आधे घंटे के अंतराल पर चोरी गयी चार बाइकों को लेकर खास बात यह है कि सभी हीरो की स्प्लेंडर प्लस है. स्प्लेंडर प्लस बाइक को खासकर निशाना बनाया गया है.1.30 बजे
भभुआ थाना क्षेत्र के दुम दुम गांव के बृज बिहारी खरवार का बेटा अंकित कचहरी में मुंशी का काम करता है. वह प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी कचहरी में काम करने आया था. अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक कचहरी के पास लगाकर काम करने के लिए गया और जब वापस करीब 1:30 बजे लौटा, तो देखा कि उसकी बाइक जिस जगह पर लगाया था वहां पर नहीं है. काफी खोज बीन के बाद भी उसकी बाइक नहीं मिली. इसके बाद उसके पिताजी बृज बिहारी खरवार के द्वारा भभुआ थाने में आवेदन देकर बाइक चोरी की प्राथमिक की दर्ज करायी गयी है.दो बजे
अधौरा थाना क्षेत्र के सोढा गांव के रहने वाले रामनाथ यादव के लड़के नगीना यादव शनिवार को भभुआ व्यवहार न्यायालय में अपने किसी काम को लेकर आये थे. उन्होंने अपनी बाइक कचहरी के पास लगाया था. जब वह 2:00 बजे कचहरी से बाहर निकले, तो देखा कि उनकी बाइक स्प्लेंडर प्लस उन्होंने लगाया था. वहां पर नहीं है उनके द्वारा बाइक चोरी होने की प्राथमिक की काफी खोजने के बाद नहीं मिलने पर भभुआ थाने में दर्ज करायी गयी है.
2.30 मिनट
चैनपुर थाना क्षेत्र के अरईल गांव के रहने वाले लाल बहादुर बिना के पुत्र सुरेंद्र कुमार न्यायालय के कार्य से शनिवार को भभुआ कचहरी बाइक से आए हुए थे. कचहरी के सामने बाइक लगाकर वह कचहरी में काम करने के लिए चले गये, जब वह ढाई बजे कचहरी से निकले और पार्किंग में बाइक के पास गये. देखा कि उनकी स्प्लेंडर प्लस बाइक वहां नहीं है. काफी खोजने के बावजूद उनकी बाइक नहीं मिली. तब उन्होंने इसकी प्राथमिकी भभुआ थाने में दर्ज करायी है.
क्या कहते हैं थानेदार
थानेदार मुकेश कुमार ने बताया कि प्रतिदिन कचहरी गेट पर बाइक चोरों को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी जाती है, लेकिन शनिवार को बीपीएससी की परीक्षा होने के कारण सभी पुलिसकर्मी परीक्षा ड्यूटी में लगे हुए थे. इसी का फायदा उठाकर चोरों द्वारा बाइक की चोरी की गयी है, चोरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है, उनकी पहचान कर उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

