भभुआ. जिले में स्वच्छता अभियान के तहत अब तक कराये गये स्वच्छता संबंधित कामों की जांच जल शक्ति मंत्रालय केंद्र सरकार की टीम द्वारा की जायेगी. केंद्रीय टीम जांच के क्रम में स्वच्छता कार्यों का स्थल निरीक्षण करने के साथ ग्रामीणों से संवाद कर स्वच्छता कार्यों का फीडबैक भी लेगी. गौरतलब है कि जिले में पिछले कुछ वर्षों से चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत घर घर शौचालय निर्माण से लेकर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण, घर घर कचरा का उठाव और सूखे तथा गीले कचरे को जमा करने के लिए अलग अलग कचरा यूनिट का निर्माण, गोबर्धन प्लांटों, मल कीचड़ प्रबंधन प्रणाली का निर्माण आदि कई तरह के स्वच्छता कार्यों को धरातल पर उतारा गया है. मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत जिले में किये गये स्वच्छता कार्यों की जांच केंद्रीय टीम द्वारा की जानी है. इस सर्वेक्षण में ओडीएफ प्लस मॉडल गांवों, स्कूलों और घरों, सार्वजनिक भवनों आदि जगहों पर स्वच्छता के मानकों का गहन सर्वेक्षण किया जायेगा. इधर, इस संबंध में जब जिला जल व स्वच्छता समिति के जिला समन्वयक नरेंद्र कुमार से पूछा गया तो उनका कहना था कि स्वच्छता अभियान के सर्वेक्षण के लिए एक केंद्रीय टीम आने की सूचना है. लेकिन, पांच या छह सदस्यों की यह टीम जिले में कब पहुंचेगी, इसकी जानकारी जिला प्रशासन को नहीं दी जायेगी. यह जांच टीम सीधे स्थल निरीक्षण के लिए गांव, कस्बों, टोलों आदि पर जायेगी और स्वच्छता के कार्यों के गुणवत्ता के हिसाब अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजेगी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय टीम के सर्वे की सूचना को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड स्वच्छता समन्वयकों को निर्देश जारी किया गया है कि स्वच्छता कार्यों का भौतिक निरीक्षण कर यदि कहीं कोई कमी या गड़बड़ी पायी जाती है, तो आवश्यक सुधार सुनिश्चित कराया जाये. नागरिकों की प्रतिक्रिया के लिए समर्पित एप भी बनाया जानकारी के अनुसार, केंद्रीय टीम द्वारा स्वच्छता कार्यों का सिर्फ स्थल निरीक्षण ही नहीं किया जायेगा. साथ ही साथ यह भी देखा जायेगा कि स्वच्छता कार्यों के क्रियान्वयन के बाद गांवों में स्वच्छता की स्थिति क्या है और ग्रामीणों को इसका कितना लाभ मिल रहा है. इसे लेकर जांच टीम के सदस्य ग्रामीणों से सीधा संवाद कर स्वच्छता कार्यों के उपयोगिता पर उनके विचार प्राप्त करेंगे. इधर इस संबंध में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के जिला समन्वयक ने बताया कि इस सर्वेक्षण में जियो फेसिंग सुविधा भी शुरू किया गया है. इसके अलावा स्वच्छता में सार्वजनिक सहभागिता को बढ़ावा देने को लेकर नागरिकों की प्रतिक्रिया को एकत्र करने के लिए एक समर्पित मोबाइल एप भी बनाया गया है. = स्वच्छता को ले स्थल निरीक्षण करने से ले लोगों के विचारों को भी जानेगी टीम = जांच को लेकर स्वच्छता कार्यों को अपडेटड करने के लिए जिला स्तर से निर्देश जारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है