13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : शहर के लिच्छवी भवन में प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह आज

कैमूर जिले में प्रभात खबर अखबार की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन आज यानी शनिवार को शहर के लिच्छवी भवन में किया जायेगा.

भभुआ नगर. कैमूर जिले में प्रभात खबर अखबार की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन आज यानी शनिवार को शहर के लिच्छवी भवन में किया जायेगा. इस कार्यक्रम में 10वीं व 12 वीं के बिहार बोर्ड व सीबीएसइ बोर्ड के जिले के सभी विद्यालयों के टॉप तीन स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. इनमें सीबीएसइ बोर्ड की 10वीं व 12वीं की मुख्य परीक्षा में 90 प्रतिशत या इससे अधिक मार्क्स लाने वाले जिले के प्रतिभावान 500 से अधिक छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. वहीं, बिहार बोर्ड में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. हालांकि, विद्यालय प्रबंधन द्वारा भी विद्यालय में सीबीएसइ बोर्ड में 90 प्रतिशत व इससे अधिक व 75 प्रतिशत व इससे अधिक बिहार बोर्ड में लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. गौरतलब है कि प्रभात खबर प्रत्येक वर्ष छात्रों के सम्मान के लिए प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन करता है. कार्यक्रम में जिले के 10वीं व 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता है. कार्यक्रम या रजिस्ट्रेशन संबंधित किसी भी विशेष जानकारी के लिए छात्र छात्राएं व शिक्षक 9905695062, 9097977520 इन नंबरों पर संपर्क कर कर सकते हैं. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राएं सुबह 9:00 बजे लिच्छवी भवन पहुंच जायेंगे. लिच्छवी भवन में बनाये गये काउंटर पर अपने अंक पत्र की छाया प्रति जमा कर रजिस्ट्रेशन करायेंगे. रजिस्ट्रेशन के बाद जिले के वरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. इस दौरान कार्यक्रम में आये प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के मनोरंजन के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. मानव भारती, डीएवी भभुआ, सीबीएसइ कॉम्पिटेटिव विद्यालय मोहनिया के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी. = प्रतिभावान छात्रों को मेडल के साथ मिलेगा प्रशस्ति पत्र मैट्रिक व 12वीं की बिहार बोर्ड व सीबीएसइ बोर्ड की परीक्षा में जिले में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों के सम्मान में प्रभात खबर द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. कार्यक्रम के माध्यम से जिले के लगभग 500 से अधिक प्रतिभावान छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. जिले का प्रतिभावान छात्र जिन्हें सम्मानित किया जायेगा, ऐसे छात्र-छात्राओं का नाम प्रभात खबर द्वारा प्रकाशित किया गया है. हालांकि, जिन छात्रों का नाम छूट गया है व विद्यालय में टॉप तीन स्थान प्राप्त किये हैं, ऐसे छात्र भी आज सुबह 9:00 बजे लिच्छवी भवन पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. = कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी है सहभागिता प्रभात खबर द्वारा आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह को सफल बनाने में सीबीएसई कॉम्पिटेटिव विद्यालय मोहनिया, मानव भारती हेरिटेज स्कूल चांद, डीएवी स्कूल जद्दूपुर, चिल्ड्रन गार्डन स्कूल भभुआ, लक्ष्य पब्लिक स्कूल भभुआ व इंद्र परशुराम सिंह महाविद्यालय कुदरा का अहम योगदान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel