भभुआ सदर. जिले में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन काफी गंभीर है. इसी के तहत रविवार को देर शाम एसपी हरिमोहन शुक्ल ने जिले के सभी थानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने थानाक्षेत्र की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और पुलिस अफसरों से पूछताछ की गयी. निरीक्षण के क्रम में एसपी ने सभी थानेदारों से उनके क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण लगाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना परिसर का भी अवलोकन किया. औचक निरीक्षण में एसपी ने थाने में संचिकाओं को मंगवाकर जांच की और थाने में पदस्थापित पुलिसकर्मियों सहित कौन कौन ड्यूटी पर है, यह भी जानकारी ली. उन्होंने कुछ मामलों की जांच कर थानाध्यक्ष को गंभीर मामलों में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने किसी भी प्रकार का मामला थाने पर आने के बाद त्वरित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. रविवार को देर शाम एसपी के औचक निरीक्षण के दौरान भभुआ नगर थाने में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है