13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur news : मामा के घर गये मासूम बच्चे को सांप ने काटा, मौत

अस्पताल में बच्चे की स्थिति नहीं सुधरने पर लेकर गये झाड़-फूंक के लिए, फिर लाये अस्पताल

रामगढ़. प्रखंड क्षेत्र की सहूका पंचायत के मुखिया के इकलौते पुत्र को सांप ने काट लिया. इससे चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के डहरक गांव निवासी सह मुखिया मनोज राम के चार वर्षीय इकलौते पुत्र मनप्रीत कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले मुखिया की पत्नी कुमारी प्रियालता अपने मायके बक्सर जिले के अहिरौली गांव गयी हुई थी. रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को राखी बांध रही थी. करीब दो बजे अपनी मां के साथ मनप्रीत घर में खेल रहा था. इस दौरान चौकी पर चढ़े एक सांप ने बच्चे को काट लिया. घटना के बाद मनप्रीत रोने चिल्लाने लगा. आवाज सुन परिजन जब कमरे की तरफ दौड़े, तो देखा की बेड पर एक सांप लेटा है. जबकि मनप्रीत नीचे बैठा रो रहा है. परिजनों ने सांप को पकड़ कर डब्बे में रख दिया. इसके बाद पीड़ित मासूम को नयी बाजार अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया. इस दौरान हालात में कुछ सुधार नहीं हुआ, तो डॉक्टर के जवाब देने पर परिजन झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ गये. मनप्रीत की हालत में कुछ सुधार नहीं होने पर पुनः अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रविवार को पैतृक गांव डहरक शव पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. मुखिया के इकलौते बेटे की मौत की खबर सुन क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि व आसपास के लोग की भीड़ मुखिया के दरवाजे पर जुट गयी. इकलौते पुत्र की मौत से परिजनों में पसरा मातम जानकारी के मुताबिक मुखिया मनोज राम के एक पुत्र व एक पुत्री हैं. इनमें चार वर्षीय पुत्र बड़ा था. सात माह की एक पुत्री मांभी कुमारी है. इकलौती पुत्र की मौत से पिता पर दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा. शव की अंतिम विदाई दी जा रही थी, तब मां कुमारी प्रिया लता की चीत्कार से आसपास के लोगों की आंसू नहीं रूक रहे थे. इकलौते पुत्र के गम में पिता की हालात भी गंभीर बनी रही. घटना की सूचना पर परिवार को सांत्वना देने पहुंचे स्थानीय विधायक अशोक कुमार सिंह, बसपा नेता सतीश कुमार सिंह, मुखिया प्रदीप कुशवाहा, सलमान कुरैशी सहित कई जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता परिवार को सांत्वना देने में लगे रहे. # कहते हैं मृतक के पिता मुखिया मनोज राम ने बताया कि शुक्रवार को मेरी पत्नी अपने भाई को राखी बांधने के लिए अपने मायके बक्सर जिले के अहिरौली गांव में गयी थी. ननिहाल घूमने को लेकर मेरा पुत्र मनप्रीत भी जिद कर रहा था. जिद करने पर अपनी मां के साथ चला गया. दोपहर के वक्त सूचना मिली कि मनप्रीत को सांप ने काट लिया है. इसके बाद हम सभी तत्काल नयी बाजार उपचार के लिए ले गये. कुछ सुधार नहीं हुआ और डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel