मोहनिया सदर.
गुरुवार से मोहनिया सिविल कोर्ट में न्यायिक कार्य सुबह 10:30 से शाम 04:30 बजे तक होगा. इसको लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा पत्र जारी किया गया है. समयावधि में परिवर्तन को लेकर मोहनिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सिंह के आग्रह पर ऐसा किया गया है. अधिवक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए उनके निवेदन पर अध्यक्ष द्वारा न्यायिक कार्य के समय में बदलाव कराया गया है. क्योंकि अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में न्यायिक कार्य सुबह सात बजे से दोपहर तक होता था, जबकि एसडीएम व डीसीएलआर कार्यालय पूरे दिन संचालित होता है. प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी का शपथ पत्र बनवाने के लिए अधिवक्ताओं को पूरा दिन रहना पड़ता है. अधिवक्ताओं की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष द्वारा न्यायिक कार्यावधि में बदलाव कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है