11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : अहिराव में स्कूल का भवन हिलने से छात्र व शिक्षक भयभीत, पहुंचे बीडीओ

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अहिराव गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भवन हिलने का अजीबोगरीब मामला सोमवार को प्रकाश में आया.

रामपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अहिराव गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भवन हिलने का अजीबोगरीब मामला सोमवार को प्रकाश में आया. जानकारी के अनुसार, ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद जैसे ही विद्यालय खुला, बच्चे विद्यालय पहुंचे और क्लास में गये, तो देखा कि भवन हिल रहा है. इसके बाद बच्चों ने शोर गुल मचाना शुरू किया कि भवन हिल रहा है. बच्चों का शोरगुल सुन एचएम, शिक्षक व ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. यहां ग्रामीणों ने भी एचएम से बताया कि यह भवन अभी ही नही तीन-चार रोज से हिल रहा है. इसकी सूचना पर मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी भी पहुंचे और जांच के बाद छात्रों को भवन से दूर रखने की बात कही. मौके से ही इसकी सूचना शिक्षा विभाग के जेइ पवन सिंह को भी दूरभाष से दी गयी. एचएम आलोक पांडेय द्वारा भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तेजस्विनी आनंद के साथ अपने विभाग के जेइ को सूचित किया गया. मालूम हो विद्यालय के भवन का निर्माण 2009-10 में कराया गया है. ग्राउंड फ्लोर पर तीन कमरे व उसके ऊपर पहली मंजिल पर दो कमरे सहित कुल पांच कमरे हैं. इन कमरे में छह, सात, आठ , दो और पांच कक्षा की पढ़ाई होती है. मामला यह है कि दो भवन अगल बगल बना है. दोनों भवन के बीच पांच फीट की दूरी है. दोनों भवन के बीच तार व रस्सी बंधा है. ग्रामीणों का कहना है कि रस्सी और तार दोनों कभी टाइट तो कभी लूज हो जा रहा है. – कहते हैं ग्रामीण –ग्रामीण अक्षयवर बिंद ने बताया कि स्कूल का मकान हिल रहा है, किस कारण से हिल रहा है, हमको पता नहीं है. मकान हिलते हुए देखे हैं और पूरे विश्वास के साथ कह रहे हैं. –स्कूल की बगल में रहने वाली ग्रामीण महिला गुलाबी देवी ने बताया तीन चार रोज पहले हमारे बच्चे स्कूल में खेल रहे थे, विद्यालय का भवन हिला तो हमको बताया, तो हम बोले के भूडोल कहा आइल बा की मकान हिली, बच्चों ने कहा कि चल के देख ल तब हम जाकर ध्यान से देखनी त सही में स्कूल के भवन हिलत रहे. –अक्षय बिंद ने बताया कि हमलोग 15-16 लड़के बगल वाले विद्यालय के भवन की छत पर प्रतिदिन क्विज करते है. इसी बीच दो रोज पहले बगल के भवन पर नजर गया, तो हमलोग देखे की एक भवन हिल रहा है. – कहते हैं बीडीओ इस संबंध में बीडीओ दृष्टि पाठक ने बताया ग्रामीणों की सूचना पर स्थल पर पहुंचे, जहां लोगों द्वारा बताया ही भवन हिल रहा है. इसकी सूचना बीइओ व जेइ को दी गयी. बच्चों के भविष्य का सवाल है. इसे देखते हुए एचएम को कहा है कि भवन से छात्रों को दूर रखें. साथ ही बताया छात्र, ग्रामीण व शिक्षक सभी कह रहे हैं कि भवन हिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel