भभुआ नगर. किसी भी रैयत को अपने कागज में सुधार के लिए दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े. इसके लिए सरकार की ओर से पहली बार राज्य में जमीन के अभिलेखों में सुधार व अपडेट करने के उद्देश्य से जिले में राजस्व महाअभियान का शुभारंभ किया गया है. घर बैठे रैयतों के डॉक्यूमेंट सुधार व हिस्सेदारों के नामकरण के लिए दरवाजे पर ही कर्मी जायेंगे. रैयतों के डॉक्यूमेंट सुधार के लिए जिले में राजस्व महाअभियान का शुभारंभ हो गया है, जो 20 सितंबर तक चलेगा. इस अभियान के तहत घर-घर जाकर जमाबंदी की प्रतियां और आवेदन पत्र वितरित किये जा रहे हैं. इस अभियान के तहत जमाबंदियों को अपडेट किया जा रहा है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि रैयत तक पहुंचकर जमीन के अभिलेखों को दुरुस्त करना ताकि भविष्य में कोई विवाद न हो. इस अभियान के तहत राजस्व विभाग स्वयं रैयतों के दरवाजे तक पहुंच रहा है. जिलास्तर के अधिकारी अंचल स्तर पर जा रहे हैं. अभियान को सफल बनाने के अनुमंडल, जिला और मुख्यालय तीन स्तर पर मॉनीटरिंग की व्यवस्था की गयी है. पहले दिन सभी अंचलों के लिये नामित जिलास्तरीय पदाधिकारी आवंटित अंचल में पहुंचे जमाबंदी पंजी वितरण की शुरुआत के साथ व्यवस्था की मॉनीटरिंग में लगे हुए हैं. वहीं, 19 अगस्त से 20 सितंबर तक हल्का बार कैंप का आयोजन किया जायेगा. चार प्रमुख प्रकार की समस्याओं का होगा समाधान राजस्व महाअभियान के तहत रैयतों में व्याप्त चार प्रमुख समस्याओं का समाधान होगा. इस दौरान ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार (परिमार्जन), उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण (पारिवारिक हिस्सेदारी) और गैर-डिजिटाइज्ड जमाबंदी को ऑनलाइन करने का काम होगा. इस अभियान के तहत कमी 15 सितंबर तक घर-घर जाकर जमांबदी की प्रति पहुंचायेंगे. राजस्व महाभियां दो स्तरों पर चलाने की व्यवस्था की गयी है. पहले स्तर पर राजस्व महाअभियान के तहत 16 अगस्त से 15 सितम्बर तक घर–घर जाकर जमाबंदी की प्रति और आवेदन प्रपत्र रैयतों तक पहुंचाये जायेंगे. 19 अगस्त से 20 सितम्बर तक पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगेंगे. जहां आवेदन जमा करने और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध होगी. आवेदन जमा करते ही उसका पंजीकरण पोर्टल बिहार भूमि डॉट बिहार जीओभी डॉट इन पर होगा. रैयतों को ओटीपी के माध्यम से आवेदन की प्रगति की जानकारी दी जायेगी. राजस्व कर्मी रैयतों के घर-घर जाकर ऑनलाइन जमाबंदी की प्रति उपलब्ध करा रहे हैं. प्रति प्राप्ति के समय नागरिकों से रेकॉर्ड के लिए हस्ताक्षर लिये जा रहे हैं. वहीं, त्रुटि-सुधार एवं अभिलेख अद्यतन: जिन अभिलेखों में त्रुटि/अपूर्णता है, नागरिक उसी प्रति पर सही सूचना अंकित कर आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर आवेदन तैयार कर सकते हैं. जिन जिन खातों के धारक की मृत्यु हो चुकी है अथवा संपत्ति का बंटवारा लंबित है, उनके लिये उत्तराधिकार दाखिल-खारिज तथा बंटवारा दाखिल-खारिज के प्रपत्र उपलब्ध कराय जा रहे है. = एडीएम ने किया निरीक्षण राजस्व महाभियां के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है. शुक्रवार को अपर समाहर्ता ओमप्रकाश मंडल ने आंचल स्तर पर चलाये जा रहे हैं राजस्व महाअभियान का निरीक्षण किया . निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता ने मौके पर मौजूद अधिकारी व कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया. जिला प्रशासन ने लोगों से की अपील राजस्व महाअभियान को लेकर जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने जिले के रैयतो से अपील की है कि रैयत जमाबंदी की प्रति प्राप्त होते ही अपनी विवरणी की जांच करें. किसी प्रकार की त्रुटि, कमी या उत्तराधिकार/बंटवारा से संबंधित आवश्यकता हो तो नजदीकी राजस्व शिविर में उपस्थित होकर आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ आवेदन दर्ज कराएं. यदि किसी कारण वश प्रति/फॉर्म न मिला हो तो अगले घोषित शिविर में जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

