मोहनिया सदर. योगदान करने के 15वें दिन नवागत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक की. इस दौरान उनके साथ पूर्व प्रभारी बीएसओ सतवीर सिंह, टेक्नीशियन सत्य प्रकाश मौर्य, क्लर्क निरंजन कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे. बैठक में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने कहा कि हम लोगों को गोदाम से राशन काफी कम मात्रा में दिया जा रहा है, गोदाम के कर्मी बिना वजन किये ही डीलरों को राशन दे रहे हैं, कहते हैं कि बोरा में 50 किग्रा चावल है, लेकिन जब दुकान पर वजन किया जाता है तो बोरा में 46 से 47 किग्रा चावल ही रहता है. समझ में नहीं आता है कि किस तरह लाभुकों को पूरा राशन दिया जाये. यही कारण है कि राशन कम पड़ जाता है और डीलरों को उपभोक्ताओं की खरी-खोटी सुननी पड़ती है. साथ ही जनवितरण प्रणाली दुकानदारों ने कहा कि यह कोई नया मामला नहीं है, इसके पूर्व भी हम लोग लगातार बैठकों में इस समस्या को उठाते रहते हैं और वरीय पदाधिकारी आश्वासन देते हैं कि गोदाम से वजन कर सही मात्रा में राशन मिलेगा, लेकिन कभी ऐसा होता नहीं है. वहीं, एक डीलर ने तो यहां तक कहा कि जब से गोदाम की नयी अधिकारी आयी हैं गोदाम की स्थिति और भी बदहाल हो गयी है. डीलरों को इतना कम राशन दिया जाता है, लेकिन उनकी शिकायत कहीं नहीं सुनी जाती है. इसपर नये प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस पर बात की जायेगी. # अंगूठा लगवाने के बाद लाभुकों को जरूर दें राशन बैठक में सतवीर सिंह ने सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी शिकायत सुनने में आ रही है कि कुछ जन वितरण प्रणाली के दुकानदार एक माह में दो बार लाभुकों का अंगूठा इ-पास मशीन पर लगवा ले रहे हैं, लेकिन लाभुकों को राशन एक महीने का ही दे रहे हैं, जबकि मई माह में मई और जून दोनों माह का राशन देना है, जून महीने में जुलाई और अगस्त माह का राशन देना है. लेकिन कुछ डीलर ऐसे भी हैं जो लाभुकों का अंगूठा तो दो बार लगवाते व उनसे कहते है कि राशन बाद में देंगे फिर देते ही नहीं है. अब यदि ऐसी शिकायत मिलती है तो जांच की जायेगी और जो भी डीलर दोषी पाया जाता है उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही कहा कि यदि जांच के दौरान लाभुकों का आरोप सही पाया जाता है, तो संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकानदार का लाइसेंस रद्द करने के साथ ही उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी, # छह महीने से नहीं मिला मार्जिन मनी बैठक में उपस्थित पदाधिकारी के समक्ष सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने एक स्वर में कहा कि पिछले छह माह से हम लोगों को अभी तक राशन वितरण के एवज में मिलने वाला मार्जिन मनी प्राप्त नहीं हुआ है जिससे हम लोगों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गयी है इस पर उपस्थित पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि आप लोगों से प्राप्त कागजातों को अपलोड कर विभाग को भेजा जा चुका है बहुत जल्द ही आप लोगों को मार्जिन मनी का भुगतान हो जायेगा. इसी क्रम में एक कर्मी ने कहा कि इसके लिए आप लोग अपने डीलर संघ के जिलाध्यक्ष से भी बात करें ताकि आप लोगों को बकाया मार्जिन मनी का भुगतान जल्दी से जल्दी किया जा सके. # इ-केवाइसी पर दें विशेष ध्यान बैठक में उपस्थित पूर्व प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सतवीर सिंह ने कहा कि लाभुकों के ई-केवाइसी की गति ठहर सी गयी है, अभी 80 प्रतिशत ही ई केवाईसी किया गया है आप लोग एक बार युद्ध स्तर से लगे और इ- केवाइसी की कमियों को पूरा कर दें. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बहुत जल्दी कार्यालय से एक फॉर्मेट आप लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमें ई केवाईसी जिनका नहीं हो पा रहा है, उसके कारणों का उल्लेख पर कार्यालय को देना सुनिश्चित करेंगे जिससे कि हम लोग विभाग को भेज सके. इसी क्रम में कुछ जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने कहा कि इससे संबंधित सूची तैयार कर पूर्व में भी कार्यालय को उपलब्ध कराया जा चुका है. वही संबंधित पदाधिकारी ने कहा कि जो भी नया राशन कार्ड जारी हो रहा है उनमें अंकित सभी लाभुकों का इ-केवाईसी तत्परता से करना सुनिश्चित करें, ई-केवाईसी इसको दर्शाता है कि संबंधित लाभुक जीवित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

