15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : दुर्गावती नदी में भैंस धोने के दौरान डूबने से महिला की मौत

पांव फिसलने से गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा

दुर्गावती. थाना क्षेत्र से गुजरने वाली दुर्गावती नदी में भैंस धोने के दौरान डूबने से 30 वर्षीया एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान बहेरा गांव निवासी संतोष चौधरी की पत्नी बबीता देवी के रूप में की गयी. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, बबीता देवी रविवार की दोपहर 12 बजे घर से थोड़ी ही दूरी पर स्थित दुर्गावती नदी में भैंस को लेकर धोने के लिए गयी थी. इसी दौरान भैंस धोते समय पैर फिसलने से नदी के गहरे पानी में डूब गयी. यह देख अगल बगल के लोगों ने परिजनों को जानकारी देते हुए महिला को नदी से बाहर निकाला. लेकिन, तब तक महिला की मौत हो गयी थी. सूचना मिलन पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौके पर मौजूद एसआइ अजित कुमार ने बताया कि महिला की मौत नदी में भैंस धोने के दौरान डूबने से हो गयी है. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मची चीख-पुकार महिला के मौत की खबर लगते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी. बताया जाता है कि महिला के पति संतोष चौधरी मजदूरी करते हैं और पत्नी बबीता घर का काम-काज करते हुए पति के कार्यों में हाथ बंटाती थीं. साथ ही जीविकोपार्जन के लिए उसने भैंस पाल रखी थी. इनके मौत से घरवालों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पिता संतोष चौधरी को अब बच्चों के देखभाल की चिंता सताये जा रही है. घटना की जानकारी होते ही गांव घर के लोग एवं रिश्तेदार दरवाजे पर जुटने लगे थे. दो बच्चों के सिर से उठा मां के ममता की छांव महिला को दो बच्चे हैं. एक निखिल कुमार पांच वर्ष जो आंगनबाड़ी में पढ़ता है. दूसरे की उम्र लगभग नौ वर्ष है. लवकुश कक्षा चार का छात्र है. मां की मौत के बाद दोनों बच्चों के सिर से मां के ममता की छांव छिन गयी है. शायद ईश्वर को यही मंजूर था. घर के परिजनों के रुदन की आवाज सुन दोनों बच्चे सहमे दिख रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel