रामपुर. करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को समकालीन अभियान के तहत तीन पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया देर शाम समकालीन अभियान के तहत सबार बाजार में हो हल्ला कर रहे तीन पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार पियक्कड़ों में सोनहन थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का अनिल कुमार उम्र करीब 21 वर्ष, लोहंदी गांव का अरविंद कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष व रोहतास के चेनारी थाना क्षेत्र के उगहनी गांव के लक्ष्मण कुमार उम्र लगभग 26 वर्ष को पकड़कर थाने लाया गया. साथ ही मंगलवार को सीएचसी में स्वास्थ्य जांच कराने के बाद मद्यनिषेध धारा के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है