25.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

समावेशी विकास के लिए देश में एक राष्ट्र-एक चुनाव बेहतर विकल्प : डीडीसी

एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 प्रतिभागियों का हुआ चयन

Audio Book

ऑडियो सुनें

भभुआ नगर. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. साथ ही, यह दुनिया के 108 लोकतांत्रिक देशों के मुख्य चुनाव आयुक्त की समिति की अध्यक्षता भी करता है. भारतीय समाज के समावेशी विकास लिए देश में ”””” एक राष्ट्र, एक चुनाव ”””” एक बेहतर विकल्प है. क्योंकि बार-बार होने वाले चुनाव और लगने वाले आचार संहिता की वजह से विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य बाधित हो जाते हैं, जैसे-शिक्षा का बाधित होना और सेना व प्रशासन पर भी दबाव बढ़ता है. उक्त बातें गुरुवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित केंद्र सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे ”””” विकसित भारत युवा सांसद 2025 ”””” अभियान के तहत ”””” एक राष्ट्र, एक चुनाव ”””” विषय पर दो दिवसीय प्रतियोगिता के समापन के दौरान मुख्य अतिथि डीडीसी ज्ञान प्रकाश ने कहीं. ज्ञान प्रकाश ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव महत्वपूर्ण विषय है. इससे देश का काफी विकास होगा. वहीं, कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्रिंसिपल एसपी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए बेहतर अवसर प्रदान करता है. इस कार्यक्रम के लिये हमारे महाविद्यालय का चुना जाना और इस कार्यक्रम को सार्थक रूप प्रदान करते हुए सफल बनाना हमारे महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है. इस आयोजन के लिए मैं अपने महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों, नेहरू युवा केंद्र, भभुआ और निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों का आभारी हूं, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. दरअसल सरदार वल्लभ भाई पटेल व नेहरू युवा केंद्र द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 150 प्रतिभागियों ने लिया भाग प्रतियोगिता में कैमूर व रोहतास जिले से 150 प्रतिभागियों ने भाग लेते हुए उपरोक्त विषय पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये. इधर प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 प्रतिभागियों का चयन निर्णायक मंडल द्वारा करते हुये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. निर्णायक मंडल ने चयनित प्रतिभागियों की सूची का भी प्रकाशन कर दिया. प्रकाशित सूची के अनुसार रेखा, तौसिफ, आकांक्षा, सूर्यमणि, निवेदिता, प्रद्युमं, आराध्या, ब्यूटी कुमारी राय, सुमित मेहरोत्रा व आंचल कुमारी का चयन किया गया. प्रतियोगिता के समापन समारोह का संचालन मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सीमा सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन रसायन शास्त्र विभाग के व्याख्याता डॉ सोमेश शशि ने किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों एवं निर्णायक मंडल में अधिवक्ता जितेंद्र उपाध्याय अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह सेवानिवृत्ति उपाधीक्षक बजरंग पांडे नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक सुरेश करौलिया सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel