= विशेष कार्य पदाधिकारी सह प्रभारी रेफरल ट्रांसपोर्ट ने पत्र जारी कर दिये निर्देश भभुआ सदर. जिले के सरकारी अस्पतालों में बंध्याकरण और नसबंदी कराने आ रहे लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है, अब उन्हें ऑपरेशन कराने के बाद घर वापस जाने के लिए निःशुल्क यानी मुफ्त में एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करायी जायेगी. इस बाबत विशेष कार्य पदाधिकारी सह प्रभारी रेफरल ट्रांसपोर्ट, प्रिय रंजन राजू ने सिविल सर्जन व जिला स्वास्थ्य प्रबंधक को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिये हैं. जारी पत्र में बताया गया है कि बंध्याकरण या नसबंदी कराकर घर वापस पंहुचाने के लिए 102 एंबुलेंस सेवा निशुल्क प्रदान की जायेगी. गौरतलब है कि जिले में सभी मरीजों को सरकारी अस्पताल आने के लिए 102 एंबुलेंस सेवा निशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है. इसके अतिरिक्त सभी गर्भवती महिलाओं के प्रसव के लिए उनके घर से स्वास्थ्य संस्थान और प्रसव के बाद घर वापसी एवं जटिलता की स्थिति में एक संस्थान से दूसरे उच्चतर स्वास्थ्य संस्थान तक और सभी एक वर्ष तक के बीमार नवजात शिशु के लिए घर से लेकर स्वास्थ्य संस्थान, इलाज के बाद घर वापस पहुंचाने के लिए और जटिलता की स्थिति में एक संस्थान से दूसरे उच्चतर स्वास्थ्य संस्थान तक जाने के लिए 102 एंबुलेंस सेवा निशुल्क प्रदान करायी जा रही है. निर्देशित किया गया है कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में होने वाले बंध्याकरण ऑपरेशन और पुरुष नसबंदी के बाद संबंधित मरीजों को घर वापस जाने के लिए भी अब से 102 एंबुलेंस सेवा निशुल्क उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया लाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

