पिछले वर्ष की तुलना में 22 हजार क्विंटल कम मिला खरीद लक्ष्य कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड में पिछली बार की तुलना में इस वर्ष धान खरीद का लक्ष्य काफी कम मिलने से पैक्स अध्यक्ष परेशान नजर आ रहे हैं. पैक्स अध्यक्षों ने एसएफसी पर मनमानी करने का आरोप लगाया है और कहा है कि इसकी वजह से पैक्स समितियां घाटे में चल रही हैं. दरअसल, दुर्गावती प्रखंड में पिछले वर्ष 1,65,000 क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य दिया गया था, जबकि इस वर्ष मात्र 1,43,000 क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य मिला है. लक्ष्य कम मिलने से पैक्स समितियों के सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है. पैक्स अध्यक्ष असमंजस में हैं कि किस किसान का धान लिया जाये और किसका नहीं. सावठ पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार पाल ने बताया कि एसएफसी की मनमानी के कारण पैक्स अध्यक्ष लगातार घाटे में जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछली बार की तुलना में दुर्गावती प्रखंड को 22,000 क्विंटल कम धान खरीद का लक्ष्य दिया गया है, जिससे किसानों के साथ-साथ समितियों की परेशानी भी बढ़ गयी है. उन्होंने एसएफसी के धान मानक पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि धान में 68 प्रतिशत चावल का मानक तय किया गया है, जबकि यदि इसे घटाकर 60 से 62 प्रतिशत कर दिया जाये तो किसान भी खुशहाल हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि सामान्य तौर पर धान में चावल का प्रतिशत 60 से 62 ही आता है. पैक्स अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि एसएफसी की मनमानी के कारण जिले में उसना चावल पैक्स अध्यक्षों से लिया जा रहा है, जबकि इस जिले के लोग अरवा चावल खाना पसंद करते हैं. उन्होंने दुर्गावती प्रखंड का धान खरीद लक्ष्य बढ़ाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

