भभुआ शहर. जिले में चल रहे विशेष सर्वेक्षण कार्य को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए भू-अभिलेख एवं परिमाप विभाग ने कैमूर के 252 विशेष संविदा सर्वेक्षण कर्मियों को बर्खास्त कर दिया है. इनमें 231 विशेष सर्वे अमीन, पांच कानूनगो, पांच एएसओ (एएसओ ) का नाम शामिल है, यह कार्रवाई उन कर्मियों के खिलाफ की गयी है, जो अपनी मांगों को लेकर बीते 16 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये थे और सरकार की अपील के बावजूद भी कम पर वापस नहीं लौटे. दरअसल विशेष संविदा सर्वेक्षण कर्मी लंबे समय से मानदेय पुनरीक्षण, सेवा का नियमितीकरण कार्य अनुभव की वरीयता और नियुक्तियों में स्थायित्व सहित कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे. उनकी मांगों को लेकर कई बार विभाग और सरकार से वार्ता हुई थी, लेकिन समाधान नहीं निकल सका, अंततः कर्मियों ने सामूहिक रूप से कार्य बहिष्कार कर हड़ताल शुरू कर दिया था. सरकार की नहीं मानी अपील भू-अभिलेख व परिमाप विभाग में स्पष्ट रूप से कहा था कि विशेष संविदा कर्मियों की हड़ताल से जिले में चल रहे भूमि सर्वेक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है. इससे जमीन संबंधी कागजात में सुधार, खाता खतियान बनाने एवं नये अभिलेख तैयार करने में परेशानी हो रही है. सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए विशेष सर्वेक्षण कर्मियों से अपील की थी कि वह अपने काम पर लौट जाएं. साथ ही सरकार द्वारा कहा गया था कि अगर कर्मचारी अपने काम पर नहीं लौटेंगे, तो विभाग सख्त कार्रवाई करेगी, लेकिन सरकार के इस अपील को भी सर्वेक्षण कर्मियों ने नजर अंदाज कर दिया था. = जिले के 252 कर्मियों पर गिरी गाज सरकार के आदेश के बाद भी भू-अभिलेख एवं परिमाप विभाग ने कैमूर जिले के 252 विजय संविदा भूमि सर्वेक्षण कर्मियों के तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है. इसमें जिले मैं तैनात 231 विशेष सर्वेक्षण अमीन, पांच विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, 11 विशेष सर्वे क्लर्क तथा पांच एसओ का नाम शामिल है. = कहते हैं पदाधिकारी इस संबंध में बंदोबस्त पदाधिकारी मोहम्मद उमैर ने बताया कि सरकार के अपील के बाद भी सर्वेक्षण कमी नहीं माने जिस पर विभाग में सख्त कार्रवाई की है, जिले के 304 विशेष सर्वेक्षण कर्मी हड़ताल पर थे. जिनमें 252 को विभाग द्वारा बर्खास्त कर दिया गया है. बाकी 52 विशेष सर्वेक्षण कर्मी सरकार के अपील के बाद अपने काम पर वापस लौट आये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

