संविधान दिवस पर कैमूर कोर्ट परिसर में न्यायाधीशों ने उद्देशिका का किया पठन प्रतिनिधि, भभुआ सदर. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर 26 नवंबर बुधवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में जिला व्यवहार न्यायालय भभुआ के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संविधान के आदर्शों और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हुए माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार कैमूर अनुराग के साथ भारत के संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पठन किया गया, जिसमें भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने तथा सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, स्वतंत्रता और समता सुनिश्चित करने के संकल्प को दोहराया गया. बुधवार को संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुमन सौरव ने किया. उद्देशिका पठन के दौरान न्यायालय के कई माननीय न्यायिक पदाधिकारी व विधिक सेवा प्राधिकार से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे, जिसमें प्रमुख रूप से प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय विवेक कुमार, बलजिंदर पाल, जिला न्यायाधीश प्रथम, अजीत कुमार मिश्रा, जिला न्यायाधीश द्वितीय और जिला न्यायाधीश विनय प्रकाश तिवारी, योगेश शरण त्रिपाठी, आशुतोष कुमार सिंह, अनिल ठाकुर और धर्मेंद्र कुमार तिवारी सहित सभी पैनल के अधिवक्ता, अधिकार मित्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकार कर्मी और न्यायालय परिसर में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस अवसर पर संविधान के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की. जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम प्राधिकार सचिव सुमन सौरभ ने बताया कि यह कार्यक्रम संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और देश के प्रत्येक नागरिक के लिए विधिक सेवा प्राधिकार की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

