13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : हड़ताल पर गये अमीनों व कानूनगो की जायेगी नौकरी, जवाब तलब

सरकार के आदेश पर जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने की कर्रवाई, अमीनों को कार्यालय में प्रवेश पर लगी रोक, लॉगिन अकाउंट को किया गया निरस्त

भभुआ नगर. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के महाभियान के दौरान हड़ताल पर जाने वाले जिले के लगभग 300 अमीनों व कानूनगो की नौकरी पर तलवार लटक रही है. हड़ताल अमीनो की नौकरी जायेगी. हड़ताल पर गय सभी अमीनो कि लॉगिन आइडी बंद करते हुए दफ्तरों में इंट्री पर रोक लगा दी गयी है. इधर, सरकार के आदेश पर जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने सभी अमीनो व कानूनगो को जवाब तलब करते हुए आदेश जारी किया है कि 24 घंटे के कार्य पर लौट आए, नहीं तो बर्खास्तगी की कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने विशेष सर्वेक्षण अमीनों की हड़ताल पर कड़ा रुख अख्तियार किया है. विभाग ने साफ कर दिया है कि जनहित में चल रहे ‘राजस्व महाअभियान’ में किसी तरह की बाधा बर्दाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही सरकार ने, हड़ताल पर गये अमीनों का लॉगिन अकाउंट तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी किया है. इतना ही नहीं, उन्हें हर सरकारी जिम्मेदारी और ऑफिसों में एंट्री पर भी रोक लगा दी गयी है. विभाग अब इन अमीनों की नौकरी खत्म करने और नये सिरे से बहाली की प्रक्रिया पर भी गंभीरता से विचार कर रहा है. बोले अधिकारी इधर इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला बंदोबस्त पदाधिकारी मोहम्मद उमैर ने कहा कि अमीनों की हड़ताल पर प्रशासन और विभाग पूरी तरह से सख्त है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि राजस्व महाअभियान जनता से सीधे जुड़ा हुआ है. इसकी सफलता में हर अमीन की सक्रिय भागीदारी जरूरी है. विभाग ने साफ कर दिया है कि इसमें किसी तरह का व्यवधान बर्दाश्त नहीं होगा. हड़ताली अमीनों पर अब कठोर कार्रवाई की जायेगी. विभागीय आदेश के आलोक में जिले में कार्यरत सभी अमीनों को जवाब तलब करते हुए कार्य पर वापस आने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. कार्यालय प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel