चैनपुर. थाना क्षेत्र के दिया गांव में सोमवार की देर शाम एक मकान में 18 वर्षीय युवक का शव पंखे के हुक से लटकता मिला. शौच के लिए जा रही गांव की ही कुछ महिलाएं ने टाॅर्च की रोशनी में छत में लगे हुक से लटकते शव को देखा. इसके बाद शोर मचाने लगी. लोगों ने युवक की पहचान की. मृत युवक की पहचान गांव के ही जितेंद्र गोंड के 18 वर्षीय बेटे सूरज कुमार के रूप में की गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा. इसके बाद एसडीपीओ उमेश कुमार भी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने परिजनों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की. रात्रि में ढाई बजे के आसपास शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की देर शाम गांव की कुछ महिलाएं जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में ठाकुर साह के मकान के पास पहुंची, तो टॉर्च की रोशनी में एक व्यक्ति फंदे से लटकता दिखा. महिलाएं डर गयीं. शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुट गयी. देखा कि जितेंद्र गोंड का पुत्र सूरज फंदे से लटक रहा है. लोगों ने नजदीक जाकर देखा, तो पाया कि सूरत की मृत्यु हो चुकी है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाने को दी.
पिता का आरोप : पुत्र की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया
सोमवार की देर शाम हुई इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूरज का शव गांव के ही ठाकुर साह के मकान में फंदे से लटकता मिला. ठाकुर साहब के जिस मकान में सूरज का शव मिला, उसमें उनके द्वारा भूसा आदि रखा जाता है. ठाकुर साह गांव के दूसरे मकान में रहते हैं. इस घटना के बाद मृतक के पिता जितेंद्र गोंड ने बताया कि उनके पुत्र की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है, ताकि लोग कुछ और समझे. उन्होंने बताया कि उनके बेटे की निर्मम तरीके से हत्या की गयी है. हत्या के बाद सूरज के शव को फंदे से लटकाया गया है. उन्होंने पुलिस से इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच करने के साथ दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की.
सूरज के पिता जितेंद्र गोंड ने गांव के ही दो लोगों पर धमकी देने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव के दो लोगों ने उन्हें धमकी दी थी कि उनका पुत्र यदि कहीं भी जायेगा, तो उसे नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने ने पुलिस को सारी बातें बतायी हैं. उन्हें शक है की धमकी देने वालों ने ही उनके पुत्र की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया. जितेंद्र गोंड ने बताया कि वह नहीं चाहते कि इस मामले में कोई निर्दोष फंसे. उन्होंने बताया कि धमकी को कोई और देता है और फायदा दूसरा कोई और उठाता है. मृतक के पिता ने बताया कि वह चाहते हैं कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर इस हत्या में शामिल सही व्यक्ति को पकड़े और उसे कड़ी सजा दिलाए.
बयान :एसडीपीओ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस सभी एंगलों पर जांच कर रही है. उन्होंने बताया की मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा. उन्होंने कहा कि अभी परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है, जैसे ही आवेदन प्राप्त होगा, इसमें आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

