कक्षा 10 के प्राप्त अंकों के आधार पर बनाया जायेगा मेरिट
प्रतिनिधि, भभुआ नगर.
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, चौरसिया में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है . इंटर में रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से निःशुल्क आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गयी है. इस बार नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर नहीं, बल्कि कक्षा 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची बनाकर किया जायेगा. प्रवेश परीक्षा को इस वर्ष निरस्त कर दिया गया है. जो अभ्यर्थी पहले ही आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है. इस संबंध में प्रधानाचार्य चौधरी जनार्दन सिंह ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं आवेदन फार्म ऑनलाइन www.navodaya.gov.in से या विद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. छात्र सीधे विद्यालय में जाकर भरे हुए आवेदन फार्म जमा भी कर सकते हैं. आवेदन के लिए छात्र-छात्राओं की जन्मतिथि एक जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच होनी चाहिए . आवेदक ने सत्र 2024-25 में कैमूर जिले के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10वीं पास की हो. कक्षा 10वीं में न्यूनतम 60% अंक अनिवार्य हैं. विज्ञान वर्ग के लिए विज्ञान विषय में 60% अंक व गणित विषय लेने के लिए गणित में भी 60% अंक अनिवार्य है. विद्यालय में इंटर के लिए कुल 50 सीटें रिक्त हैं.इसमें विज्ञान वर्ग में 25 और मानविकी वर्ग में 25 सीटें हैं .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

