9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : प्रभात खबर इंपैक्ट. एकता चौक से मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल तक हटाया गया अतिक्रमण

प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद हुई कार्रवाई

भभुआ सदर. शहर के हृदय स्थली कहे जानेवाले एकता चौक से मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल तक सड़कों से अतिक्रमण को हटाया गया. हालांकि, अतिक्रमण हटाने की खानापूर्ति किये जाने के तत्काल बाद ही पुनः सड़क के दोनों तरफ ठेले व इ-रिक्शा और ऑटो लग गये. बुधवार की सुबह नौ बजे पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सड़क किनारे सब्जी वाले और समोसे वाले अपने ठेले को सड़क पर लगाकर अतिक्रमण किये थे. इससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. सड़क पर अतिक्रमण होने से पैदल चलने वालों को भी मुश्किल होता था. वाहन जाम फंस जाता था. इसी को ध्यान में रखते हुए सड़क पर ठेला दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को पुलिस द्वारा हटाया गया है. आगे से निर्देश भी दिया गया कि अगर दोबारा कोई अतिक्रमण करता है, तो उसपर चालान काट कर कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि पुलिस की सुस्त प्रशासनिक व्यवस्था के चलते शहर के सभी चौक-चौराहों पर अतिक्रमण कर लिया गया है. शहर में वाहन चालकों की मनमानी चरम पर है. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी. इसको लेकर सोमवार को प्रभात खबर में ””””””””अधिकारियों की अनदेखी से जाम में उलझा शहर”””””””” शीर्षक से छपी खबर पर पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लिया़ साथ ही शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया़ इन खबरों को अलग करें —————————– साइकिल सवार छात्र को बाइक ने मारी टक्कर, घायल भभुआ सदर. बुधवार को चंदा गांव व करवदिंया गांव के बीच साइकिल सवार छात्र को बाइक सवार ने टक्कर मार दी़ इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना बुधवार की सुबह छह बजे की बतायी जाती है. जानकारी के मुताबिक घायल छात्र चैनपुर थाना क्षेत्र के वीरना गांव निवासी सत्येंद्र राम का 13 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार है. सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि किशोर अपने गांव से साइकिल पर सवार होकर कोचिंग पढ़ने के लिए केवा गांव जा रहा था़ तभी बीच रास्ते में बाइक ने टक्कर मार दी़ धक्का लगने से वह सड़क किनारे खेत में जाकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र को इलाज के लिए भभुआ के सदर अस्पताल लाया गया, जहां सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. ब्रेकर पर अनियंत्रित हुई बाइक से गिरकर महिला घायल भभुआ सदर. चैनपुर के पास ब्रेकर पर अनियंत्रित बाइक से महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. यह घटना बुधवार को दो बजे की बतायी जाती है. जानकारी के मुताबिक घायल महिला चैनपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी स्वर्गीय नंदू राम की 45 वर्षीय पत्नी मीना कुवंर बतायी जाती है. सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि महिला अपने गांव से बैंक में जाने के लिए बाइक पर सवार होकर चैनपुर जा रही थी, तभी चैनपुर के पास ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित हो गयी़ इसपर सवार महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने भर्ती कर इलाज किया़ दतियांव मोड़ पर चावल लदा ट्रैक्टर पलटा, बाल-बाल बचा चालक भभुआ सदर. दतियांव मोड़ के पास चावल लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया़ वहीं, गनीमत रही कि चालक बाल-बाल बच गया़ यह घटना बुधवार की दोपहर एक बजे की बतायी जाती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि भभुआ से ट्रैक्टर की ट्रॉली पर चावल लोड कर चैनपुर के ले जाया जा रहा था़ तभी दतियांव मोड़ के पास चावल लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गयी और चावल को बाहर निकाला गया. लोगों द्वारा पलटे हुए ट्रैक्टर को बाहर निकालने के लिये प्रयास किया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel