भभुआ सदर. सदर अस्पताल में कुव्यवस्था के चलते आये दिन मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है. कभी इलाज में लापरवाही, तो कही व्यवस्था की कमी से मरीज और उनके घरवालों को काफी फजीहत उठानी पड़ रही है. शनिवार को भी लापरवाही का एक ऐसा ही मामला सामने आया, जब बिजली के कट जाने से और वैकल्पिक व्यवस्था यानी जेनरेटर की सुविधा नहीं रहने से सदर अस्पताल में ढाई घंटे तक अधौरा, रामगढ़, नुआंव आदि सुदूर इलाकों से आये मरीजों का डिजिटल एक्सरे नहीं हो पाया. इस दौरान ओपीडी में स्थित एक्सरे कक्ष के बाहर दर्जनों मरीजों की भीड़ लगी रही. डिजिटल एक्सरे संचालित करने वाली एजेंसी के चलते अधौरा और उसके सुदूर ग्रामीण इलाकों से आये कई मरीजों की बस शनिवार को छूट गयी. इधर, बिजली कटे होने और उसके चलते एक्सरे नहीं होने से परेशान लोग आक्रोशित होने लगे, तो जानकारी पर पहुंचे कुछ लोगों द्वारा इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधक शैलेंद्र कुमार को दी गयी. सूचना पर पहुंचे अस्पताल प्रबंधक को जानकारी हुई कि डिजिटल एक्सरे संचालित करनेवाली एजेंसी ने पांच दिन पहले बगैर विभाग को सूचना दिये जेनरेटर को हटा लिया गया है, जिसके चलते बिजली चले जाने से एक्सरे नहीं हो पा रहा है. इसके बाद दोपहर दो बजे के करीब अस्पताल प्रबंधक ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात की. प्रबंधक के बात करने के बाद बिजली आयी तब जाकर मरीजों का एक्सरे होना शुरू हुआ, तब जाकर एक्सरे कराने सुबह साढ़े 11 बजे से बैठे कई मरीज और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली. = मरीजों से कहा गया बिजली आने के बाद ही होगा एक्सरे – बच्चे का एक्सरे कराने के लिए आये है, लेकिन दो घंटे तक बिजली नहीं रहने से एक्सरे नहीं हुआ. दो बजे बिजली आयी, तब जाकर एक्सरे हुआ. लेकिन इतने देर में उनका अधौरा की बस छूट गयी. अनिल राम, कोल्हुआ – सुबह 11 बजे से बैठे हुए हैं, एक्सरे करने के लिए कहा जा रहा है, तो बताया गया कि बिजली आने पर एक्सरे होगा. मराछी देवी, चुआं – बिजली नहीं रहने के चलते एक्सरे नहीं हो पाया, दोपहर दो बजे एक्सरे शुरू हुआ, जिससे एक्सरे कराने के लिए दो घंटे तक बैठे रहना पड़ा. सुदर्शन बिंद, खोराडीह = एजेंसी ने बगैर सूचना के हटा लिया गया जेनरेटर दरअसल, सदर अस्पताल में डिजिटल एक्सरे को संचालित करनेवाली एजेंसी अनिक्रा फाउंडेशन द्वारा बिजली कटने पर डिजिटल एक्सरे को चलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था यानी जेनरेटर की सुविधा पांच दिन पहले से हटा ली गयी है, जिसके चलते बिजली चले जाने पर एक्सरे कराने आये मरीजों को बिजली के आने का इंतजार करना पड़ता है. हालांकि, सदर अस्पताल में एक्सरे कराने आये मरीजों को यह परेशानी पिछले पांच दिनों से झेलनी पड़ रही है. लेकिन, शनिवार को ढाई घंटे से अधिक देर तक बिजली कटे रहने के चलते यह समस्या पांच दिनों के बाद अधिकारियों के सामने आयी है. वैकल्पिक व्यवस्था करने की दी चेतावनी शनिवार को सदर अस्पताल में बिजली नहीं रहने से ढाई घंटे तक एक्सरे बंद रहने के संबंध में अस्पताल प्रबंधक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि एजेंसी द्वारा पांच दिन पहले ही जेनरेटर हटा लिया गया था, लेकिन इसकी सूचना विभाग को नहीं दी गयी थी. एजेंसी को तत्काल ही बिजली जाने पर डिजिटल एक्सरे को संचालित करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की चेतावनी दी गयी है. सुधार नहीं होने पर एजेंसी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है