मोहनिया शहर. अंधविश्वास और भूत-प्रेत के आरोप को लेकर शुक्रवार को थाना क्षेत्र के देवकली गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक अधेड़ महिला के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. घायल महिला की पहचान देवकली गांव निवासी स्वर्गीय सत्य नारायण राम की 68 वर्षीय पत्नी दुलारी कुंवर बतायी जाती है. घायल महिला का इलाज अनुमंडलिय अस्पताल में किया गया. घटना के संबंध में पीड़िता के पुत्र संदीप कुमार ने बताया कि गांव के ही दूसरे पक्ष की एक महिला कुछ दिनों से बीमार थी, जिनकी मृत्यु हो गयी. महिला की मौत के बाद उनके परिजन अंधविश्वास में यह आरोप लगाने लगे कि दुलारी कुंवर ने भूत-प्रेत कर बीमारी फैलायी, जिससे उनकी मौत हो गयी. इसी आरोप को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी. आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने दुलारी कुंवर के साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गयी. घटना के बाद परिजनों द्वारा घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

