10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जूनियर क्रिकेट लीग में विजन ने कैमूर व स्टार ने साईं भारती को हराया

प्लेयर ऑफ द मैच रित्विक की शानदार गेंदबाजी, लाली ने लगाया अर्धशतक

फोटो 21 मैच के दौरान विजेता टीम = प्लेयर ऑफ द मैच रित्विक की शानदार गेंदबाजी, लाली ने लगाया अर्धशतक भभुआ सदर. कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित व द मॉडर्न स्कूल द्वारा प्रायोजित क्रिकेटर नीतिश पटेल स्मृति जूनियर क्रिकेट लीग का दसवां मैच जगजीवन स्टेडियम भभुआ में कैमूर क्रिकेट एकेडमी व विजन क्रिकेट क्लब के बीच हुआ. इस मैच में विजन सीसी ने कैमूर सीए को नो विकेट के अंतर से हरा दिया. सुबह कैमूर सीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ. विजन सीसी के गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी के सामने कैमूर सीए की टीम 19 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 78 रन पर सिमट गयी. इसमें इशान मिश्रा ने एकल संघर्ष करते हुए 41 गेंद में 36 रन बनाये. शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. विजन सीसी की ओर से सुमंत पटेल ने मात्र 8 रन खर्च कर शानदार 4 विकेट प्राप्त किये, जबकि रित्विक भारद्वाज व कृष कुमार ने 3-3 विकेट लिये. 78 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए विजन सीसी की टीम ने मात्र 9 ओवर में एक विकेट खोकर 79 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इसमें अंशू आर्या ने 30 गेंद में 42 रन व अयान सिंह ने नाबाद 15 रन बनाये. कैमूर सीए की ओर से अभिषेक ने एकमात्र विकेट प्राप्त किया. प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार विजन सीसी के रित्विक भारद्वाज को संघ के सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रदान किया. मैच में अंपायरिंग अभिमन्यु यादव व आशिफ अहमद तथा स्कोरिंग अनुभव सिंह ने की. स्टार सीसी ने साईं भारती को 146 रनों से हराया उधर, महाराणा प्रताप कॉलेज स्टेडियम मोहनिया में साईं भारती क्रिकेट क्लब मोहनिया व स्टार क्रिकेट क्लब देवहलिया के बीच 11वां मैच खेला गया. इस मुकाबले में स्टार क्रिकेट क्लब ने साईं भारती क्रिकेट क्लब को 146 रन से हरा दिया. सुबह स्टार सीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवरों में 5 विकेट खोकर 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसमें लाली आर्यन ने 55 गेंदों पर 71 रन व दिपांशु ने 57 गेंद में 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इनके अलावा सत्यम बिंद ने 29 व तेजस मिश्रा ने 13 रन बनाये. साईं भारती की ओर से विजय कुमार, निहाल गुप्ता व पीयूष कुमार ने 1-1 विकेट लिये. 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साईं भारती की टीम 25 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 82 रन ही बना सकी. इसमें उत्कर्ष राय ने 13 रन व विजय कुमार ने 11 रन बनाये. स्टार सीसी की ओर से तैफ अली, कार्तिक सिंघानिया व तेजस मिश्रा ने बिना रन दिये 3-3 विकेट प्राप्त किये, जबकि दानिश ने 1 विकेट झटका. स्टार सीसी के लाली आर्यन को प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी जिला टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य श्याम सुंदर जायसवाल ने प्रदान की. मैच में अंपायरिंग रविशंकर वर्मा व शेषनाथ तथा स्कोरिंग विजय सिंह ने की. मैच के दौरान संघ के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह प्रेमी व क्लब प्रतिनिधि विशेष श्रीवास्तव सहित कई खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे. आज शनिवार को महाराणा प्रताप कॉलेज स्टेडियम, मोहनियां में मेंटोर क्रिकेट एकेडमी का मुकाबला कुदरा क्रिकेट एकेडमी से व जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में कैमूर यूथ क्रिकेट क्लब का मुकाबला विजन यूथ क्रिकेट क्लब के बीच होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel