भभुआ सदर. शहर के वार्ड एक के सेमरिया, हनुमान नगर में रहनेवाली लगभग एक हजार की आबादी पिछले 10 सालों से नगर पर्षद और अखलासपुर पंचायत के बीच झूल रही है. ऐसी स्थिति में सेमरिया, हनुमान नगर के निवासियों को प्रशासनिक कुव्यवस्था ने सालों से जैसे अभिशप्त जिंदगी जीने को मजबूर कर दिया हैं. इस मुहल्ले में रहनेवाले लोगों को बिना बरसात के भी कभी नाली और घर तक हुए भयंकर जलजमाव, तो कभी घुटनों तक गड्ढे में तब्दील हो चुकी सड़क पर जल जमाव और कीचड़ से प्रतिदिन उनका सामना हो रहा हैं. खासकर, बरसात के दिनों में तो स्थिति और खराब हो जा रही है. दरअसल, वार्ड एक के समीप स्थित सुजान तिवारी के घर से अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास तक और छात्रावास से हनुमान नगर तक सड़क निर्माण के लिए पिछले दस वर्षों से लोगों को नगर पर्षद और अखलासपुर पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा जो सब्जबाग दिखाया गया था, वह अब तक पूरा नहीं हो सका है. इसके चलते पिछले दस सालों से एक हजार की आबादी हर दिन क्षतिग्रस्त सड़क और जलजमाव से जूझ रही है. = सड़क नहीं बना, तो अब मुहल्लेवासी वोट बहिष्कार के मूड में इधर, सड़क और नाली नहीं बनने के चलते सालों से नरक झेल रहे मुहल्लेवासी होनेवाले इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करने के मूड में है. लोगों का कहना था कि सड़क नहीं बनने से नारकीय स्थिति से हमलोग गुजर रहे है. अगर सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो इस बार के चुनाव में वोट का बहिष्कार किया जायेगा. = मेहमानों को ले जाने के लिए आना पड़ता है सड़क पर उधर, सालों से क्षतिग्रस्त सड़क और उसपर जलजमाव की समस्या झेल रहे मुहल्लेवासियों अजय पांडेय, पप्पू पाठक, अनिल सिंह, दिनेश सिंह आदि का कहना था कि दिन तो किसी प्रकार कट जाता है, लेकिन शाम ढलते ही सड़क पर लगे पानी और उससे बने बड़े-बड़े गड्ढों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जा रहा है. खासकर, कोई मेहमान आता है तो उन्हें घर तक लाने के लिए बाहर मुख्य सड़क तक जाना पड़ता है. मुहल्ले की मुख्य सड़क के तीन जगहों पर लगे जलजमाव से अक्सर लोग या वाहन चालक उसमें गिर जा रहे हैं. क्या कहते हैं लोग – लोग बरसात में जलजमाव से नरक झेलते है, लेकिन हमलोग के मुहल्ले में तो सालों भर बिन बरसात भी नरक झेलने को मजबूर हैं. सड़क खराब रहने व उभरे गड्ढे से अक्सर लोग गिर जा रहे है. मंदिर तक आने जाने का रास्ता भी नहीं है. अब अगर सड़क नहीं बनायी जायेगी, तो मुहल्ले के लोग वोट का बहिष्कार करेंगे. ओमप्रकाश तिवारी – पुजारी, हनुमान मंदिर – सड़क खराब रहने की शिकायत कई बार की गयी, लेकिन नगर पर्षद पंचायत क्षेत्र होने की बात कहकर टाल दी रही है, तो अखलासपुर पंचायत के प्रतिनिधि भी उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे है. धनंजय सिंह – दिन में तो लोग इधर-उधर से आ जा रहे है, लेकिन शाम ढलते ही मुहल्ले में आना-जाना दुश्वार हो जाता है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के चलते लोग उसमें गिर जा रहे हैं. राजन सिंह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

