रामगढ़.
स्थानीय थाना क्षेत्र के बरौडा-मोहनपुर गांव के समीप व बगीचे के पास बाइक सवार एक युवक को चाकू दिखाकर अपराधियों ने बाइक की छिनतई कर ली़ इसकी सूचना पर पहुंचे सोमवार की शाम डीएसपी ने मामले की गहनता ने जांच की. मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ बाजार के वार्ड संख्या एक निवासी प्रमोद शर्मा के पुत्र कवि शर्मा सोमवार को अपने घर रामगढ़ से बाइक लेकर यूपी के दिलदारनगर किसी निजी कार्य को लेकर गये थे, निजी कार्य पूरा कर करीब दोपहर के वक्त अपने घर रामगढ़ लौट रहे थे. तभी बरौडा मोहनपुर गांव के बीच सड़क पर दो लोग आये और चाकू दिखाकर बाइक छीन ली. घटना के बाद किसी तरह रामगढ़ आये और घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गयी. घटना के सूचना पर देर शाम मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार निर्झर व थाना अध्यक्ष मामले की जांच में जुटे रहे. इधर, इस संबंध में मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि युवक द्वारा चाकू दिखाकर बाइक छीनने की शिकायत थाने में की गयी हैए जिसकी सूचना पर जांच के लिये पहुंचे हैं, घटना का सत्यापन किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

