भभुआ नगर. होली पर्व एक वर्ष में एक ही बार आता है. होली पर्व बीतने के बाद से ही बच्चे अपने मन में सपने संजोये रहते हैं कि अगले वर्ष के होली पर्व पर खूब पटाखे छोड़ेंगे और जी भरकर दोस्तों के साथ रंग खेलेंगे. लेकिन, उन्हें क्या पता है कि इस बार की होली पर उनके घरों में पैसा नहीं रहने के कारण पटाखे तो दूर पकवान भी घरों में फीका रह जायेगा. जिले में भले ही होली को लेकर उत्सव और उत्साह का माहौल है, पर इस बार शिक्षकों के लिए होली के साथ रमजान का भी त्योहार फीका रहने वाला है. वेतन के अभाव में जिले के शिक्षक आर्थिक संकट झेल रहे हैं. विडंबना यह है कि होली का त्योहार आज व कल है, शिक्षकों के घर में बच्चों के डिमांड की लिस्ट भी बन कर तैयार है, लेकिन वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में मायूसी छायी है, क्योंकि पर्व त्योहार देखते हुए दुकानदारों ने भी उधार देने से मना कर दिया है. दरअसल, जिले में कार्यरत लगभग 3600 से अधिक विशिष्ट शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है, वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण व होली पर्व को देखते हुए शिक्षक परेशान हैं. घर का खर्च चलाने के लिए साहूकारों की मिन्नतें करने पर मजबूर हैं. जिले में कार्यरत लगभग 4100 विशिष्ट शिक्षकों में से लगभग 350-400 शिक्षकों का ही भुगतान हुआ है = वेतन भुगतान होने वाले शिक्षकों की रहेगी बल्ले बल्ले, पड़ोसी शिक्षक के घर में रहेगी उदासी गौरतलब है कि विभाग द्वारा तकनीकी दाव पेच के कारण विशिष्ट शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है विभाग द्वारा जिन शिक्षकों का वेतन भुगतान के लिए पोर्टल पर ऑन बोर्डिंग किया जा रहा है, ऐसे शिक्षकों का वेतन भुगतान कर दिया जा रहा है जिन शिक्षकों का विभाग द्वारा ऑन बोर्डिंग नहीं किया जा रहा है, ऐसे शिक्षकों का वेतन भुगतान अधर में लटका हुआ है. यानी जिले के लगभग 350 से 400 शिक्षकों का वेतन भुगतान होने के कारण उनकी बल्ले बल्ले रहेगी, लेकिन पड़ोसी शिक्षक जिनकाे वेतन का भुगतान नहीं हुआ है उनके घरों में उदासी रहेगी. = शिक्षक संघ के नेताओं ने जताया आक्रोश विभागीय दाव पेज के कारण होली पर्व में भी शिक्षकों के वेतन भुगतान नहीं होने के कारण शिक्षक संघ के नेताओं ने भी आक्रोश व्यक्त किया है. शिक्षक संघ के नेता प्रवीण कुमार ने कहा कि विभागीय दाव पेच के कारण व विभाग द्वारा कार्य को धीमी किये जाने के कारण शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. होली जैसे प्रमुख पर्व पर भी शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है, इतना ही नहीं रमजान का महीना भी चल रहा है वेतन भुगतान की स्थिति दयनीय है, लग रहा है कि ईद पर्व तक भी वेतन का भुगतान मुश्किल है. बोले अधिकारी——- डीपीओ स्थापना कृष्ण मुरारी गुप्ता ने कहा कि विभाग द्वारा जिन विशिष्ट शिक्षकों का होटल पर आन बोर्डिंग करते हुए सूची उपलब्ध करायी गयी है, ऐसे शिक्षकों के वेतन का भुगतान कर दिया गया है, जबकि अन्य शिक्षक का भी पोर्टल पर ऑन बोर्डिंग होने के बाद सूची प्राप्त होते ही वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है