कुदरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के पछाहगंज के समीप बाइक सवार युवक से मोबाइल व पैसे की लूट का मामला झूठा साबित हुआ, जिसको लेकर पुलिस द्वारा वादी पर कार्रवाई के लिए कोर्ट से परमिशन के लिए भेजा गया है. मालूम हो कि 11 मार्च को शिवसागर थाना क्षेत्र के रसेनुआ गांव के प्रमोद चौधरी उर्फ जय प्रकाश चौधरी जो वर्तमान में कुदरा थाना क्षेत्र के सकरी गांव के निवासी हैं. उनके द्वारा कुदरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी कि बाइक से हम अपने गांव शिवसागर से आ रहे थे, उसी दौरान एनएच दो पार पछाहगंज के पास बाइक सवार अपराधी द्वारा बाइक में धक्का मार कार बैग में रखे एक लाख छह हजार रुपये व एक मोबाइल की लुटेरों द्वारा लूट लिया. इस मामले को लेकर अनुमंडल स्तर पुलिस पदाधिकारियों की जांच टीम गठित की गयी, जिस मामले की गहनता से जांच के दौरान लूट का मामला फर्जी व झूठा साबित हुआ. इसे देखते हुए रिपोर्ट बना कोर्ट को वादी पर ही कार्रवाई के लिए भेजा गया हैं, जिस पर कोर्ट से आदेश आने के बाद कार्रवाई की जायेगी. पूछताछ के दौरान मामले का हुआ खुलासा कुदरा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर युवक से लूट की घटना के मामले में पुलिस द्वारा जब वादी से क्रॉस पूछताछ की गयी, तो संदेह होने पर सख्ती बरतने पर वादी द्वारा पूरे झूठे लूट के मामले को पुलिस के सामने बयान कर दिया गया. ऐसे में पुलिस द्वारा महेश के दर्ज कराये गये लूट के झूठे मामले का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया गया. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि दर्ज किये गये लूट का मामला पुलिस जांच में झूठा पाया गया. उक्त झूठे मामले को कोर्ट को सुपुर्द कर दिया गया है. कोर्ट द्वारा झूठे लूट केस के आरोपित पर कार्रवाई अब न्यायालय पर निर्भर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है