12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : 71वीं संयुक्त बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में 2967 अभ्यर्थी अनुपस्थित व 5661 हुए शामिल

जिले के 22 परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा, जांच के बाद ही अभ्यार्थियों को केंद्र में प्रवेश को मिली अनुमति

भभुआ नगर.

जिले के 22 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को बिहार लोक सेवा आयोग से आयोजित 71वी संयुक्त प्रारंभिक बीपीएससी परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी. परीक्षा में 8628 अभ्यार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 5661 परीक्षार्थी ही शामिल हुए व 2967 अभ्यर्थी परीक्षा से गायब रहे. इधर, परीक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई विधि व्यवस्था उत्पन्न न हो इसकी तैयारी की गयी थी. जिला प्रशासन के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह से परीक्षा केंद्रों पर चौकस दिखे. परीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी सुनील कुमार व एसपी हरिमोहन शुक्ल ने भी कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. मौके पर उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये. अभ्यर्थियों को परीक्षा में प्रवेश करने से पहले पूरी तरह से परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर ही जांच की जा रही थी. इसके बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी जा रही थी.अधिकारियों की गाड़ियों कि सायरन की आवाज परीक्षा के निर्धारित अवधि 12:00 से 2:00 तक भभुआ व मोहनिया पथ के साथ-साथ शहर के सड़कों पर भी गूंजती रही. परीक्षा की निर्धारित की गयी रिपोर्टिंग टाइम से पहले ही अभ्यार्थियों का जमावड़ा परीक्षा केंद्र पर लग गया था. ताकि परीक्षा किसी कारण से न छूट जाये परीक्षा 12:00 से 2:00 तक एक पाली में आयोजित थी, लेकिन 11:00 बजे तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी जा रही थी. सभी परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट कि तैनाती की गयी थी.

परीक्षा के दौरान तीसरी आंख से निगरानी सभी परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार, कंट्रोल रूम एवं परीक्षा हॉल में विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमऐ लगाये गये थे. कैमरा परीक्षा के दो घंटा पूर्व से परीक्षा के दौरान संचालित हो गया था. परीक्षा में किसी प्रकार की कदाचार न हो, इसे रोकने के लिए सीसीटीवी को लाइव रखने के लिए सभी कैमरे को इंटरनेट से जोड़ा गया था, जो कि आयोग के नियंत्रण कक्ष में स्थापित सर्वर से सीधे जुड़ हुये थे. परीक्षा केंद्रों के सभी कमरों में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार के नकल या अवैध प्रक्रिया अपनाने से रोकने के लिए सीधे आयोग के कंट्रोल रूम से पैनी नजर रखी जा रही थी गौरतलब है कि जिला प्रशासन परीक्षा में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पूरी तरह से निगरानी कर रही थी. परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 163 लागू की गयी थी. परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के अलावा कोई भी सामग्री लेकर परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही थी.

भभुआ अनुमंडल में 14 तो मोहनिया अनुमंडल में बनाये गये थे आठ परीक्षा केंद्रबीपीएससी परीक्षा के लिए भभुआ अनुमंडल में 14 तो मोहनिया अनुमंडल में आठ परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. मोहनिया अनुमंडल में 2328 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन 1589 परीक्षा में शामिल हुए व 799 अनुपस्थित रहे. वहीं, भभुआ अनुमंडल में 6240 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन परीक्षा में 4072 परीक्षार्थी शामिल हुए व 2168 परीक्षा से अनुपस्थित रहे. इधर इस संबंध में जानकारी देते हये जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी टेस लाल ने बताया कि बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel