भभुआ सदर. भभुआ थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव में शुक्रवार को तालाब में डूबने से 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृत किशोर की पहचान मनिहारी गांव निवासी गुड्डू बिंद के इकलौते बेटा रवि कुमार के रूप में की गयी. किशोर गांव के ही मध्य विद्यालय में कक्षा छह में पढ़ता था. परिजनों ने बताया कि किशोर शुक्रवार को 15 अगस्त के दिन झंडोत्तोलन में शामिल होने के लिए मध्य विद्यालय मनिहारी गया हुआ था. झंडोत्तोलन के बाद किशोर गांव के अन्य साथियों के साथ अपने घर लौट रहा था. घर लौटने के क्रम में वह गांव के तालाब के समीप पहुंचा और अनियंत्रित हो जाने से तालाब में जा गिरा. उसे तैरना नहीं आता था. इस वजह से किशोर तालाब में डूबने लगा. जब तक उसके अन्य साथी गांव वालों को सूचना देते, तब तक वह तालाब में डूब गया. ग्रामीण पहुंचे और किशोर को तालाब से बाहर निकाला, तब तक उसकी डूबने से मौत हो चुकी थी. इधर घटना की जानकारी पर पहुंची भभुआ थाने की पुलिस मृत किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आयी. रात आठ बजे भभुआ थाने के पुलिस अधिकारी ने पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया और शव को दाह-संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. मृत किशोर गुड्डू बिंद का इकलौता बेटा था. घटना की जानकारी पर भभुआ नगर पर्षद अध्यक्ष विकास तिवारी सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. नप अध्यक्ष ने भभुआ बीडीओ से बात कर पारिवारिक लाभ के तहत मृत किशोर के पिता को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिलायी और स्वंय भी बच्चे के दाह-संस्कार के लिए पांच हजार की राशि प्रदान की. नप अध्यक्ष ने बताया कि गुड्डू बिंद काफी गरीब है, जिन्हें सरकार और प्रशासन की ओर से तत्काल ही आर्थिक सहायता की जरूरत है. उनकी प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द कागजी कार्रवाई की प्रक्रिया संपूर्ण कर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

