10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झलखोरा गांव में दक्षिण सोन उच्च स्तरीय नहर में बहता मिला युवती का शव

KAIMUR NEWS.करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरासी आरडी और बगही पुल के बीच झलखोरा गांव के दक्षिण सोन उच्च स्तरीय नहर में शुक्रवार को बहता हुआ एक युवती का शव पाया गया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी लोगों ने स्थानीय थाने की पुलिस को दी.

मृतका की नहीं हो सकी पहचान, रोहतास जिले के चेनारी की तरफ से बहकर आया शव

प्रतिनिधि, रामपुर.

करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरासी आरडी और बगही पुल के बीच झलखोरा गांव के दक्षिण सोन उच्च स्तरीय नहर में शुक्रवार को बहता हुआ एक युवती का शव पाया गया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी लोगों ने स्थानीय थाने की पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके कर पहुंच कर चौकीदार व ग्रामीणों के सहयोग से युवती के शव को नहर से बाहर निकलवाया. जहां लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. स्थल पर उपस्थित लोगों से इसकी पहचान के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन युवती की पहचान नहीं हो पायी. प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि युवती का शव रोहतास जिला के चेनारी की तरफ से सोन उच्च स्तरीय नहर के पानी के माध्यम से बहता हुआ कैमूर जिले के करमचट थाना क्षेत्र के बगही पुल से पश्चिम झलखोरा गांव के दक्षिण नहर के पानी में पाया गया है. लेकिन युवती के शव की पहचान नहीं होने के बाद पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि मृतक युवती की उम्र लगभग 23 वर्ष के आसपास है. फूलदार सफेद गुलाबी रंग का फ्रॉक, पैर में गुलाबी रंग का लेगिंग व गले में चमकदार रोल गोल्ड का पतला चैन पहनी हुई है. उसके शरीर पर किसी भी प्रकार के जख्म के निशान नहीं हैं.

शवगृह में 72 घंटे तक पहचान कराने के लिए रखा जायेगा शव

इधर, पुलिस ने बताया कि भभुआ सदर अस्पताल में अज्ञात युवती के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शवगृह में शव को 72 घंटे तक पहचान कराने के लिए रखा जायेगा. जब 72 घंटे बाद भी उसकी पहचान नहीं हो पायेगी, तो उसका अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा. मृतका के कपड़ा को उसके परिजनों या लोगों के पहचान के लिए रखा जायेगा. हालांकि पुलिस ने सभी थाना की पुलिस एवं सोशल मीडिया के माध्यम अज्ञात युवती के शव का फोटो शेयर की है, ताकि जल्द ही उसकी पहचान हो पाये और पूरे मामले का खुलासा हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel