भभुआ सदर. कुदरा थाना क्षेत्र के गोलाउडीह गांव में बुधवार को 27 वर्षीय विवाहित महिला का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला. मृत महिला गोलाउडीह गांव निवासी आलोक कुमार की पत्नी रागिनी कुमारी थी. शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल पहुंचे मृतका के ससुर सुरेंद्र चौधरी ने बताया है कि बुधवार सुबह करीब तीन बजे गाय को चारा देने के लिए उठे, तो देखा कि बहू के कमरे से बच्चे की गिरने की आवाज आयी. इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को बुलाकर दरवाजा पीटने को कहा. पत्नी और वह मिलकर दरवाजा पीटने लगे, तो दरवाजा अंदर से बंद था. बच्चा रो रहा था. इस बीच गांव के सरपंच विक्रम चौधरी सहित गांव के दर्जन भर लोग जुट गये. इसके बाद किसी अनहोनी की आशंका पर काफी मशक्कत के बाद दरवाजे को तोड़ा गया. दरवाजा तोड़ने के बाद देखा गया कि उनकी बहू रागनी का शव पंखे से लटका है. इसके बाद इसकी जानकारी तत्काल ही कुदरा थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर कुदरा थाने के सब इंस्पेक्टर अनिमेष कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पंचनामा करते हुए कुदरा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. मृतका के ससुर ने बताया कि रागिनी कुमारी के पति आलोक गुजरात की एक फैक्ट्री में काम करते हैं. जिसे जानकारी दे दी गयी है. दोनों की शादी ढाई साल पहले हुई थी. इधर, घटना की जानकारी पर पहुंचे मृतका के चाचा शांतनु कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आपसी विवाद व रंजीश को लेकर ससुराल के लोगों ने ही उनकी भतीजी रागिनी कुमारी को मौत के घाट उतारा है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच करते हुए जो दोषी पर कार्रवाई की जाए. इस मामले में कुदरा थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. अभी विवाहिता के मायके वालों के द्वारा थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

