कर्मनाशा.
दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा नहर मोड़ के पास शनिवार की शाम हादसे में घायल देवर व भाभी की अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में मौत हो गयी. मृतका की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव के निवासी शशिकांत राय की पत्नी लक्ष्मीना देवी (30 वर्ष) व भुल्लन राय के पुत्र ऋषिकेश राय (25 वर्ष) के रूप में की गयी है़ जानकारी के अनुसार, दुर्गावती थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव निवासी लक्ष्मीना देवी बाइक पर सवार होकर अपने देवर ऋषिकेश राय के साथ रक्षाबंधन पर राखी बांधने दुर्गावती थाना क्षेत्र के ढड़हर गांव अपने मायके गयी हुई थी. इसके बाद लक्ष्मीना देवी अपने भाई लक्की राय व सोनू को राखी बांध कर बाइक पर सवार होकर अपने देवर ऋषिकेश के साथ नहर पथ से अपने ससुराल मदनपुरा वापस लौट रही थी. बाइक सवार देवर व भाभी जैसे ही जीटी रोड के नजदीक कर्मनाशा नहर मोड़ के समीप पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया और भाग निकला. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकरा कर पेड़ में टकराते हुए नहर में पलट गयी. इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार देवर व भाभी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी़ घटना की सूचना ढड़हर गांव निवासी लक्की राय को दी गयी. इसकी सूचना मिलते ही ढड़हर गांव से काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये और आनन-फानन में दोनों घायलों को ऑटो में लाद कर इलाज के लिए नजदीक के चंदौली अस्पताल ले जाने लगा़ लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दोनों घायल देवर व भाभी ने दम तोड़ दिया. दोनों की मौत रास्ते में हो जाने के बाद परिजन शव को मदनपुरा गांव ले आये़ दोनों का शव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया, जबकि परिजन भी दहाड़ें मार कर रोने बिलखने लगे़ इससे वहां पर माहौल गमगीन हो गया. उपस्थित सभी लोगों के आंखें नम हो जा रही थीं. इधर, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. ऋषिकेश राय का नहीं हुई थी शादीरक्षाबंधन के दिन जहां बहने अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर खुशियां मानती हैं. वहीं, शनिवार के दिन भाई को राखी बांध कर लौटते समय हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो जाने से मायके और ससुराल दोनों जगहों पर मातम पसर गया. इस घटना की जानकारी होते ही मृतकों के गांव मदनपुरा में शोक की लहर दौड़ पड़ी. रात में ही रामगढ़ विधायक अशोक सिंह, बसपा नेता सतीश यादव पिंटू सहित काफी संख्या में लोग मदनपुरा गांव पहुंचकर दुख की घड़ी में मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाया. हादसे में मृत ऋषिकेश राय का अभी शादी भी नहीं हुई थी. वहीं, हादसे की शिकार हुई मृतका लक्ष्मीना देवी को छह वर्ष, चार वर्ष के दो पुत्र और एक पुत्री हैं. मृतका के पति मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं, लेकिन पत्नी के मृत्यु के बाद अब छोटे-छोटे बच्चों के परवरिश की जिम्मेवारी भी पति के कंधे पर आ गयी है.एक ही घर से एक साथ उठीं दो अर्थीकर्मनाशा नहर के पास हुई घटना के बाद रविवार की भोर में करीब तीन बजे दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद मदनपुरा गांव पहुंचे. शव गांव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. घर पहुंचे दोनों शव देखकर गांव में हर एक व्यक्ति की आंखें नम हो गयी. परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. दिनभर मृतक के घर पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा. घटना की खबर सुनकर उनके रिश्तेदार, आस पड़ोस व गांव के लोग उनके घर पहुंच कर सांत्वना देने के लिए दिनभर पहुंचते रहे. वहां पर मौजूद हर किसी की आंखें नम रही. जब एक ही आंगन से परिवार के दो लोगों की अर्थी एक साथ उठी, तो परिजनों के चीत्कार से वहां मौजूद सभी लोगों का कलेजा दहल उठा. गमगीन माहौल में दोनों के शव का अंतिम संस्कार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

