10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

kaimur News : सड़क हादसे में कोचिंग से घर लौट रहे किशोर की मौत, दो साथी घायल

रफ्तार की मार. सादेकवई गांव के पास दो बाइकों की हुई टक्कर, इकलौते बेटे के मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम

भभुआ सदर. सोनहन थाना क्षेत्र के सादेकवई गांव के पास बुधवार की सुबह दो बाइकों की टक्कर हो गयी. इससे कोचिंग से पढ़कर बाइक से घर लौट रहे 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. वहं, मृत किशोर के साथ बाइक पर सवार दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत किशोर की पहचान सोनहन थाना क्षेत्र के तमाढ़ी गांव निवासी अजय चौधरी के इकलौते बेटे अभय चौधरी (15 वर्ष) के रूप में की गयी. हादसे में घायल उसके साथी भी उसी गांव के रहनेवाले उपेंद्र चौधरी के बेटा बलजीत कुमार व अनिल चौधरी के बेटा पिंटू कुमार हैं.

घटना की जानकारी पर भभुआ थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची़ पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया़ बताया जाता है कि किशोर अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था़ उसकी तीन बहनें है़ं मृत किशोर से परिवार के लोगों को काफी उम्मीद थी .मृतक के पिता गुजरात के अहमदाबाद में रहकर नौकरी करते हैं. घटना की सूचना उन्हें भी दे दी गयी है़ सूचना पर मृतक के पिता अहमदाबाद से चल दिये हैं.

कोचिंग से पढ़कर तीनों छात्र बाइक से लौट रहे थे घर

अभय चौधरी (मृतक) व घायल किशोर मैट्रिक के छात्र थे़ हर दिन कोचिंग पढ़ने के लिए बाइक से सोनहन स्थित एक कोचिंग सेंटर में जाते थे. बुधवार को भी सुबह तीनों छात्र कोचिंग पढ़ने के लिए सोनहन बाजार गये थे़ कोचिंग खत्म होने के बाद सुबह साढ़े 10 बजे बाइक से वापस कुदरा भभुआ मुख्य सड़क से होकर अपने गांव की ओर लौट रहे थे. घर लौटने के ही क्रम में बाइक सवार तीनों छात्र जैसे ही सादेकवई गांव के समीप पहुंचे, तभी सामने से काफी तेज रफ्तार में आ रहे एक बाइक से उनके बाइक की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर बैठा अभय और उसके साथी बुरी तरह से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े और तड़पने लगे. इसके बाद मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना छात्रों के घरवालों को देते हुए उन्हें इलाज के लिए तत्काल ही सदर अस्पताल भेजा गया. जहां इमरजेंसी में तैनात रहे डॉ मनीष कुमार भाष्कर ने अभय चौधरी की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि उसके साथ रहे उसके दो साथियों की हालत गंभीर होने पर उनका इलाज शुरू किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel