22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोहनिया में हनी ट्रैप का शिकार हुआ शिक्षक, ठगों ने डेढ़ लाख वसूले

KAIMUR NEWS. कुदरा थाना क्षेत्र के एक विद्यालय के शिक्षक हनी ट्रैप का शिकार हो गये. जिनका अश्लील वीडियो बना कर ठगों ने वायरल करने की धमकी देते हुए डेढ़ लाख रुपये ले लिया, जबकि 10 लाख रुपये की मांग की गयी थी.

युवती ने शिक्षक से दोस्ती कर कमरे में बुलाया, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेलशिक्षक ने मोहनिया थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी

एक अज्ञात लड़की सहित छह पर दर्ज करायी प्राथमिकी

मोहनिया शहर.कुदरा थाना क्षेत्र के एक विद्यालय के शिक्षक हनी ट्रैप का शिकार हो गये. जिनका अश्लील वीडियो बना कर ठगों ने वायरल करने की धमकी देते हुए डेढ़ लाख रुपये ले लिया, जबकि 10 लाख रुपये की मांग की गयी थी. इस मामले को लेकर शिक्षक ने मोहनिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें एक अज्ञात युवती सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पीड़ित शिक्षक के आवेदन में कहा गया हैं कि मैं फखराबाद के एक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हूं. 23 सितंबर 2025 को मेरे मोबाइल पर दूसरे नंबर से एक अज्ञात युवती का फोन आया. वह युवती हमारे बारे में कई निजी जानकारियां रखती थीं, विश्वास में आकर उससे लगातार बातचीत करने लगे. बाद में युवती ने मिलने का दबाव बनाया और छह अक्टूबर 2025 को मोहनिया स्थित संजीवनी हॉस्पिटल जीटी रोड के पास बुलाया. जब मैं बताये स्थान पर पहुंचा, तो युवती एक कमरे में ले गयी. कुछ देर बाद अचानक तीन अज्ञात युवक कमरे में घुस आये और उन्हें मारने-पीटने लगे. युवती और उन युवकों ने मिलकर मेरा आपत्तिजनक स्थिति में फोटो और वीडियो बना लिया और छेड़खानी व रेप केस में फंसाने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी. इसके बाद युवकों ने मेरा मोबाइल छीन लिया और जबरन बाइक पर बैठाकर पटना मोड़ से उत्तर दो किलोमीटर आगे सुनसान स्थान पर ले गये.वहीं, एक युवक से फोन पर बात करायी गयी, जिससे फोन पर बात करायी गयी वह इरशाद था. जिसे मैं पहचानते हूं. उससे बात होने के बाद मुझे छोड़ने के बदले आठ लाख रुपये देने के लिए जबरन एक सादे स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर करवाया गया. इसके बाद जान बचाने के लिए मैंने घर से 1.5 लाख रुपये लाकर इरशाद को दिया. इसके बावजूद इरशाद ने लगातार फोन कर शेष राशि की मांग कर रहा है. पीड़ित ने आवेदन में इरशाद अली, रियाजूद्दीन इद्रीसी, विरेंद्र यादव, पिंटू यादव, रितेश दर्जी और एक अज्ञात युवती पर मिलकर ब्लैकमेलिंग का गिरोह चलाने का आरोप लगाया हैं. आवेदन में कहा गया है कि यह गिरोह पहले भी कई लोगों को इसी तरह जाल में फंसा चुका है. लगातार हमारे घर आकर पैसे की मांग कर रहे है और धमकी दे रहे हैं.

मोहनिया में हनी ट्रैप का गिरोह सक्रिय, पहले भी बना चुके हैं मजदूर को शिकार

मोहनिया में हनी ट्रैप गिरोह के शिकार शिक्षक पहली बार नहीं हुए हैं. मोहनिया में हनी ट्रैप गिरोह पूरी तरह सक्रिय है. जहां इसके पहले भी एक मजदूर को अपना शिकार बन चुके हैं. जिस मामले में भी मोहनिया थाने में पीड़ित मजदूर ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. उक्त मामला 2024 का है. जिस मामले में मोहनिया थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित भगवानपुर थाना के कोचडी गांव उस समय डिडखिली, दुर्गावती में किराये के मकान में अपनी पत्नी के साथ रहकर एक बिस्कट फैक्ट्री में हेल्पर के रूप में काम करता था. जिसे 18 नवंबर 2024 को एक अज्ञात युवती का फोन आया, जिसने खुद को रिश्तेदार बताते हुए मिलने की बात कही. दो दिन बाद, 20 नवंबर 2024 को, वह युवती उक्त व्यक्ति को मोहनिया बस स्टैंड पर मिलने के लिए बुलायी और वहां से अपने कमरा डड़वां, मोहनिया ले गयी. जहां कमरे में पानी पीने के बाद उन्हें चक्कर आने लगा, जब होश आया, तो उन्होंने खुद को नग्न अवस्था में पाया और देखा कि युवती के साथ तीन अज्ञात व्यक्ति उनका आपत्तिजनक वीडियो बना रहे थे. विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट की और 15 लाख रुपये की मांग की गयी. बाद में रकम घटाकर 13 लाख रुपये नकद देने का दबाव बनाया गया था.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

इस संबंध में थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की करवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel