भगवानपुर.
प्रखंड क्षेत्र की सरैयां पंचायत अंतर्गत मुंडेश्वरी गेट के ठीक सामने केएसएपीसी लिमिटेड कार्यालय परिसर में केएसएपीसी (कैमूर सरैयां एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड) ने एक बैठक की. जिसमें सौ से ज्यादा की संख्या में जुटे किसानों को आइटीसी के पदाधिकारियों ने खेती से संबंधित गुर सिखाये. इस कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों को अच्छे बीजों का चुनाव करने, तकनीकी पद्धति से खेती, उपज कैसे बढ़ायें और ज्यादा मुनाफा कैसे कमायें, मिट्टी व बीज की गुणवत्ता की जांच इत्यादि के बारे में जानकारी दी गयी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह कैमूर सरैयां एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के डायरेक्टर अभिषेक कुमार सिंह चंचल और संचालन आइटीसी के पदाधिकारी अमन आकाश ने किया. इस अवसर पर आइटीसी के पदाधिकारी नैतिक पांडेय समेत पंचायत के दर्जनों कार्यकर्ता व किसान उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

