19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व महाअभियान में सरकारी कर्मी ठीक से नहीं कर रहे काम

प्रखंड प्रमुख ने कर्मचारियों पर लापरवाही का लगाया आरोप

अधौरा. प्रखंड मुख्यालय के बहुउद्देशीय भवन में मंगलवार को बीस सूत्री समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सुदामा सिंह खरवार ने की जबकि संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार ने किया. बैठक में प्रखंड प्रमुख विपिन कुमार ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में चल रहे राजस्व महाअभियान में कर्मचारी सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं. गांवों में निजी लोगों को जमाबंदी बांटने का काम सौंप दिया गया है. इससे कहीं लोगों को जमाबंदी मिल रहा है, तो कहीं अब तक नहीं मिला है. प्रखंड प्रमुख ने अधौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगी कल्याण समिति के मनमानी तरीके से चुनाव कराये जाने पर आपत्ति जतायी. उन्होंने इसे रद्द कर नये तरीके से समिति गठन करने की मांग की. साथ ही सहकारिता विभाग द्वारा पैक्स के माध्यम से किसानों को खाद उपलब्ध नहीं कराये जाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि किसान मजबूरी में बाजार से महंगे दाम पर खाद खरीद रहे हैं. प्रखंड प्रमुख ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय के समीप नये बस स्टैंड पर स्थित सुलभ शौचालय बंद है, जिससे महिलाओं को काफी दिक्कत होती है. इसे शीघ्र चालू कराने की मांग की गयी. बैठक में सदस्यों ने बताया कि प्रखंड के कई गांवों में नल-जल योजना बंद पड़ी है. सदस्य मुदीरका प्रसाद ने कहा कि सांसद और विधायक मद से लगाये गये चापाकल निजी घरों में लगा दिये गये हैं. किसी भी सार्वजनिक स्थल पर चापाकल नहीं लगाया गया है. उन्होंने सिकरी गांव स्थित शंकर स्थान पर चापाकल लगाने की मांग रखी.जिला पार्षद सदस्य राजकुमार उर्फ राजू खरवार ने खेद जताया कि बैठक में कई अधिकारी शामिल नहीं हुए. उन्होंने कहा कि जब समस्याएं उठायी जाती हैं तो अधिकारियों के अनुपस्थित रहने से समाधान नहीं हो पाता. जो अधिकारी बैठक में नहीं आये, उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी. बैठक में पीओ डॉ. संजय प्रकाश, कृषि विभाग से देवेंद्र कुमार, थाना से नागेंद्र कुमार, प्रबंधक दिनेश पाठक, जोखन सिंह खरवार, सोहराब मियां, शब्बीर अंसारी, विकी पटेल समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel