11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : जिला शिक्षा कार्यालय के समीप बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

मंगलवार को सुबह-सुबह भभुआ शहर के जिला शिक्षा कार्यालय के सामने बदमाशों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मार दी.

भभुआ सदर. मंगलवार को सुबह-सुबह भभुआ शहर के जिला शिक्षा कार्यालय के सामने बदमाशों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मार दी. गोली बायें बांह में लगने और अंदर फंसे होने की वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. गोली मारने से घायल हुआ युवक शहर के वार्ड 12, जायका गली निवासी वीरेंद्र गोंड का 20 वर्षीय बेटा अभिषेक कुमार बताया जाता है. घायल युवक ने अपने दिये बयान में बताया है कि वह मंगलवार सुबह आठ बजे बाइक से अपने दोस्त के साथ परिचित को छोड़ने अखलासपुर बस स्टैंड गया था. परिचित को छोड़ने के बाद वह वापस लौट रहा था. इसी दौरान जिला शिक्षा कार्यालय के सामने अपने एक साथी के साथ घात लगाये बदमाशों ने उसे गोली मार दी. बांह में गोली लगने के बाद युवक बाइक से गिर पड़ा. इसके बाद गोली मारने वाला अपाचे सवार बदमाश अपने साथी के साथ मौके से भाग निकला. गोली लगने के बाद घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. इधर, घटना की जानकारी पर भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और घटना के संबंध में आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की. पूछताछ के बाद गोली मारने वाले आरोपित की पहचान कर ली गयी, लेकिन गोली मारने के बाद आरोपित भाग निकला था. इस मामले में पुलिस ने चिह्नित किये गये आरोपित के पिता शहर निवासी अजय रजक को हिरासत में लिया है. इस मामले में एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि गोली मारने वाले आरोपित को चिह्नित किया जा चुका है. घायल युवक और गोली मारने वाले आरोपित के बीच पहले से आपसी रंजिश चली आ रही थी, फिलहाल आरोपित के पिता को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. = दिनदहाड़े गोली चलने से मची सनसनी मंगलवार सुबह शहर के अति व्यस्त भभुआ-मोहनिया मुख्य सड़क पर शिक्षा विभाग कार्यालय के सामने दिनदहाड़े बाइक सवार युवक को गोली मारे जाने से शहर में सनसनी फैल गयी. सुबह सुबह हुई इस घटना से एकबारगी हड़कंप मच गया और लोग सहम गये. इधर, गोली मारकर बाइक सवार बदमाशों के भागने पर सड़क पर गिरे घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. = पहले से चली आ रही युवकों में आपसी रंजिश घटना के संबंध में एसडीपीओ के अनुसार, घायल अभिषेक और गोली मारने वाले आरोपित के बीच कुछ दिन से आपसी रंजिश चली आ रही थी और दो दिन पहले भी उनके बीच विवाद हुआ था. मंगलवार सुबह इन सबसे अनभिज्ञ अभिषेक अपने साथी के साथ एक परिचित को छोड़ने अखलासपुर बस स्टैंड गया हुआ था. उधर से वह लौट रहा था. इसी दौरान शिक्षा विभाग कार्यालय के समीप घात लगाये बैठे अपाचे सवार दोनों बदमाश युवक को आता देख गोली चला दी. वह तो गनीमत रही कि गोली युवक के बायें बाह में लगी, वही अगर गोली सीने के आसपास लगती, तो मामला कुछ भी हो सकता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel