भभुआ सदर. भभुआ शहर में अनुमंडल स्तर से दो महीने पहले से ही रूट निर्धारण के साथ कलर कोड में इ- रिक्शा और ऑटो के परिचालन की तैयारी की जा रही थी. शहर में शुरू होने वाले इस एक्शन प्लान से ऑटो व इ-रिक्शा का व्यवस्थित ढंग से परिचालन होना था और इनके कारण होने वाले जाम की समस्या का भी निदान हो जानेवाला था. लेकिन, प्रशासनिक सुस्ती की वजह से दो महीने बाद भी यह नियम कायदा अब तक शहर में लागू नहीं हो पाया है, जिसके चलते आज भी शहर में इ-रिक्शा और ऑटो चालक मनमानी और बेतरतीब तरीके से अपने वाहन चला रहे है. गौरतलब है कि पिछले साल 2024 में और फिर 2025 के शुरुआती महीनों में आये दिन सड़कों पर चलने वाले सीएनजी ऑटो की रफ्तार से हो रही सड़क दुर्घटनाओं व ऑटो व इ-रिक्शा से अक्सर शहर के जाम रहने पर डीएम सावन कुमार ने संज्ञान लिया था और भभुआ अनुमंडल प्रशासन को ऑटो व इ-रिक्शा चालकों के लिए ड्रेस कोड और उनके रूट निर्धारण करने का आदेश दिया था. डीएम के आदेश के बाद अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार के निर्देश पर अनुमंडल कर्मियों द्वारा रूट चार्ट, ड्रेस कोड सहित शहर में चलनेवाले ऑटो व इ5रिक्शा चालकों से उन्हें किस रूट पर चलना है, इसके लिए आवेदन मांगा गया था. लेकिन, डीएम के आदेश और सारी कवायदों के बावजूद शहर में अब तक ऑटो व इ-रिक्शा चालकों के लिए रूट निर्धारण नहीं किया जा सका है. = रूट निर्धारण और कलर कोड से की जानी थी पहचान शहर में शुरू होनेवाले ऑटो व इ-रिक्शा के रूट निर्धारण के अलावा सभी रूटों को अलग-अलग जोन में बांटते हुयए अलग अलग कलर कोड यानी रंग निर्धारित किया जाना था, ताकि हर रूट पर चलने वाले ऑटो की पहचान आसानी से हो सके. इसके लिए कलर कोड का स्टीकर या पेंट वाहन पर अंकित किया जाना था. इसके अलावा शहरी क्षेत्र में ऑटो परिचालन पर नजर रखने के लिए क्यूआर कोड भी विकसित करते हुए इस क्यूआर कोड को ऑटो और इ-रिक्शा पर अंकित किया जाना है, ताकि इसे स्कैन करने पर ऑटो रिक्शा और इ-रिक्शा के चालक से जुड़ी सारी जानकारी सवारियों के साथ ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारियों को भी मिल जाये. शहरी क्षेत्र में ऑटो और इ-रिक्शा के पार्किंग की भी व्यवस्था की जानी है. इसके लिए प्रत्येक जोन में रूटों की टैगिंग करते हुए संबंधित नगर निकाय के समन्वय से पार्किंग स्थल चिह्नित किये जाने थे और ऑटो रिक्शा और इ-रिक्शा के संबंधित जोन व रूट के साथ पुलिस थानों को भी टैग किया जाना है, लेकिन सभी कार्रवाई अब तक शुरू नहीं हो सकी है. = जल्द ही ड्रेस कोड के साथ ऑटो व ई रिक्शा के परिवहन के लिये रूट का होगा निर्धारण शहर में इ-रिक्शा और ऑटो के रूट निर्धारण के संबंध में भभुआ एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि शहर में इ- रिक्शा व ऑटो के परिचालन के लिए रूट निर्धारण के कार्य योजना की तैयारी चल रही है. इसके लिए इ रिक्शा और ऑटो संचालकों से आवेदन लिया जा रहा है. आवेदन के बाद नंबर और रूट के आधार पर ही शहर में बहुत जल्द ही इ-रिक्शा और ऑटो का परिचालन शुरू होगा. ड्रेस कोड, कलर के साथ रूट निर्धारण हो जाने से शहर में चलने वाले इ-रिक्शा या ऑटो शहर में ही परिचालन करेंगे. जबकि, बाहर से आनेवाले वाहनों को शहरी सीमा क्षेत्र पर ही रुक जाना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

