11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकतांत्रिक मूल्यों को अपनाने का लिया संकल्प

सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग ने मनाया संविधान दिवस

सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग ने मनाया संविधान दिवस प्रतिनिधि, भभुआ नगर. राजनीति विज्ञान विभाग सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय की ओर से बुधवार को संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक तथा स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष केशव प्रसाद भारती ने की. उन्होंने संविधान दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, संविधान निर्माण की प्रक्रिया तथा भारतीय लोकतंत्र में इसकी महत्ता पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. इस कार्यक्रम के दौरान संविधान के मुख्य बिंदुओं-मूल अधिकार, मूल कर्तव्य, संघीय ढांचा, न्यायपालिका की स्वतंत्रता तथा प्रस्तावना के आदर्शों चर्चा की गयी. विद्यार्थियों को बताया गया कि संविधान केवल विधि दस्तावेज ही नहीं, बल्कि देश की एकता, न्याय और समानता का आधार है. इस अवसर पर अन्य विभागों के प्राध्यापकों ने भी संविधान की उपयोगिता तथा राष्ट्र निर्माण में इसकी भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किये. इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों ने संविधान के प्रति अपनी समझ को साझा किया और लोकतांत्रिक मूल्यों को अपनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण संपन्न संविधान दिवस के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में संवैधानिक जागरूकता बढ़ाना और उन्हें अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग करना था. कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण और शैक्षिक वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. मौके पर उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ सैय्यद अशहद करीम, गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ उपेंद्र कुमार निराला, गणित विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ करुणा कुमारी शर्मा, भूगोल विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ सीताराम पंडित, रसायन शास्त्र के सहायक प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार एवं हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ सौरभ सिंह विक्रम तथा डॉ विशाल आदि अन्य कई मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel