13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur news : समाज की एकता, राष्ट्रनिर्माण और पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया रक्षाबंधन का त्योहार

कुदरा. नगर पंचायत स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में शनिवार की देर शाम श्रावण पूर्णिमा के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड कुदरा ने उत्सवी वातावरण में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया. उक्त अवसर पर नगर व आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में स्वयंसेवक, गणमान्य नागरिक और समाजसेवी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम्, ध्वजारोहण, भारत माता पूजन, सामूहिक गीत व एकल गीत से हुआ. वहीं, स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम के अंत में भारत माता की वंदना व संघ प्रार्थना की सामूहिक प्रस्तुति दी. बौद्धिक सत्र में वक्ताओं ने रक्षाबंधन के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि यह त्योहार केवल भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक ही नहीं, बल्कि हिंदू समाज की एकात्मता, विश्वास, समरसता और संरक्षण-संकल्प का भी प्रतीक है. खास बात यह रही कि इस अवसर पर 90 वर्ष से अधिक आयु के पूर्व जिला संचालक डॉ मानिक चंद्र सेठ भी व्हीलचेयर पर आकर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. श्री सेठ जी ने अपने जीवनकाल में श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभायी थी. वर्तमान में मरणासन्न अवस्था में होने के बावजूद उनकी राष्ट्रभक्ति और मुख्य चिंतन की आभा सभी के लिए प्रेरणास्रोत रही. रविशंकर वर्मा ने छंद के माध्यम से कहा कि सभी हिन्दू भाई-भाई हैं, कोई भी हिन्दू पतित नहीं है. मेरी दीक्षा हिंदू रक्षा है और मेरा मंत्र समानता है. उन्होंने बताया कि संघ के छह वार्षिक उत्सवों में रक्षाबंधन चौथे स्थान पर आता है. जिसे संपूर्ण समाज के रक्षण के लिए सामूहिक संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने सभी से आह्वान किया कि इस रक्षाबंधन पर वृक्षों को भी रक्षासूत्र बांधें. क्योंकि, वृक्ष हमारे जीवन के रक्षक है. अब समय है उनकी रक्षा का संकल्प लेने का. उपस्थित जनों ने समाज की एकता, राष्ट्रनिर्माण और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को दोहराया. इस अवसर पर खंड कार्यवाह वरुण गांधी, सह खंड कार्यवाह सुमित कुमार, विवेक जी केवाड़ी, निरंजन कुमार, श्री प्रकाश, शंकर ठाकुर, सद्भावना रस्तोगी समेत अनेक स्वयंसेवक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel