22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे की बैरिकेडिंग से रास्ता बंद, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

भरखर गांव के लोगों ने भभुआ रोड स्टेशन परिसर में इकट्ठा हो जताया आक्रोश

# भरखर गांव के लोगों ने भभुआ रोड स्टेशन परिसर में इकट्ठा हो जताया आक्रोश मोहनिया शहर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड स्थित भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के पश्चिमी दिशा में रेलवे द्वारा करायी जा रही बैरिकेडिंग से ग्रामीणों के आवागमन का मार्ग बंद हो गया है, इससे नाराज भरखर सहित आसपास गांव के लोग भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर जुटे और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इधर, सूचना पर पहुंची जीआरपी व आरपीएफ द्वारा लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया गया. ग्रामीणों ने बताया कि यह रास्ता वर्षों से उनके रोजमर्रा के आवागमन का मुख्य मार्ग रहा है. लेकिन रेलवे द्वारा अचानक बैरिकेडिंग कर रास्ते को बंद कर दिया गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों के अनुसार न तो इसे लेकर कोई पूर्व सूचना दी गयी और न ही वैकल्पिक रास्ते की कोई व्यवस्था की गयी, जो कि पूरी तरह गलत है. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए मांग की है कि जब तक यहां फुटओवर ब्रिज या कोई सुरक्षित मार्ग उपलब्ध नहीं करा दिया जाता, तब तक रास्ते को खोल दिया जाये या बैरिकेडिंग के बीच कुछ आवश्यक स्थान छोड़ दिया जाये, ताकि ग्रामीणों का आवागमन बाधित न हो. सूचना मिलने पर भभुआ रोड आरपीएफ और जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया गया. इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी रामजीलाल बुनकर ने बताया कि रेलवे द्वारा रैक प्वांट के लिए शेड का निर्माण कराया जा रहा है, जिसे लेकर सुरक्षा कारणों से रेलवे ट्रैक के पास बैरिकेडिंग की जा रही है, क्योंकि अक्सर ट्रैक पार करने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की वैकल्पिक रास्ते की मांग वरीय अधिकारियों तक भेज दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel