25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रवींद्रनाथ चौबे अध्यक्ष व मंटू पांडे बने महासचिव

विभिन्न पदों पर जिला अधिवक्ता संघ कैमूर के चुनाव 2024-26 की मतगणना शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ सभागार कक्ष में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. निष्पक्ष रूप से मतगणना कराने के लिए माननीय उच्च न्यायालय से दो ऑब्जर्वर मुरारी कुमार हिमांशु व प्रेमनाथ ओझा बहाल किये गये थे.

भभुआ कोर्ट. विभिन्न पदों पर जिला अधिवक्ता संघ कैमूर के चुनाव 2024-26 की मतगणना शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ सभागार कक्ष में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. निष्पक्ष रूप से मतगणना कराने के लिए माननीय उच्च न्यायालय से दो ऑब्जर्वर मुरारी कुमार हिमांशु व प्रेमनाथ ओझा बहाल किये गये थे. जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में वरीय अधिवक्ता कमलेश्वर तिवारी मुख्य चुनाव अधिकारी और वरीय अधिवक्ता दुर्गा प्रसाद व अर्जुन सिंह ने सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में कार्य किया. इसके साथ ही चुनाव कर्मी के रूप में वीरेंद्र प्रताप सिंह, विष्णुनंद सिंह, जावेद खान, हीरालाल सिंह, छठुराम, महेंद्र कुमार पांडे, नेहरू लाल गोंड, विजय कुमार, सुनील कुमार सिन्हा, हनुमान राम, पंकज कुमार चौबे व अनुराग पांडे अधिवक्ता ने कार्य किया. इस चुनाव में 908 में 796 लोगों ने वोट डाले थे. मतगणना में अध्यक्ष पद पर रवींद्रनाथ चौबे 314 मत पाकर विजयी घोषित किये गये. वहीं, वीरेंद्र सिंह 234 मत पाकर दूसरे, तीसरे नंबर पर कमल नारायण सिंह कुल मत 86, चौथे नंबर पर हरेंद्र चौबे, अशोक सिंह 53 मत व रामदयाल सिंह को 46 मत मिले. वहीं, महासचिव पद पर मंटू पांडे 280 मत पाकर विजयी रहे. दूसरे नंबर पर सनाउल्लाह खा उर्फ सानू 148 मत व तीसरे नंबर पर दाऊजी को 120 मत मिले. उपाध्यक्ष पद पर चुने गये अनिल, सदानंद व दुर्गेश उपाध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों को चुना जाना था, जिसमें अनिल कुमार 255 मत, सदानंद पांडेय 224 मत, दुर्गेश कुमार भी 224 मत पाकर विजयी रहे. कोषाध्यक्ष पद पर अजीत कुमार 312 मत पाकर विजय घोषित किये गये. कार्यकारिणी पद के लिए कुल सात लोगों में वैभव कुमार सिंह 361 मत, अतुल तिवारी 296 मत, अभिषेक कुमार 277 मत, रमेश पाल 246 मत, मुन्नन तिवारी 242 मत, विद्यानंद पांडे 216 मत व वाल्मीकि सिंह 205 मत पाकर विजयी रहे. इसकी जानकारी चुनाव पदाधिकारी आदित्य नारायण प्रसाद ने दी. सहायक सचिव व ऑडिटर पद पर निर्विरोध सहायक चुनाव पदाधिकारी आदित्य नारायण प्रसाद ने बताया 49 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया था. इनमें सहायक सचिव व ऑडिटर पद के लिए आवेदन किये उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये. सहायक सचिव के लिए 3 पदों पर तीन ही उम्मीदवार व ऑडिटर पद 2 पर दो ही उम्मीदवार रहने पर दोनों पदों पर सभी निर्विरोध चुन लिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें