रामगढ़. मंगलवार की दोपहर पुराने प्रखंड परिसर स्थित पीपल पेड़ के नीचे दिव्यांगजन कल्याण समिति के बैनर तले प्रखंड के दिव्यांगों की एक बैठक की गयी, जिसमें समिति के जिलाध्यक्ष राम सुधाकर तिवारी द्वारा 27 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया. इस दौरान उन्होंने ने कहा पिछले कई वर्षों से दिव्यांग अपनी मांगों को लेकर प्रखंड से लेकर जिले तक अनशन जारी रखा, किंतु हमारी फरियाद आज तक सरकार ने नहीं सुनी, जिससे हम काफी आहत हैं. अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन हम प्रखंड से लेकर जिला व जिला से लेकर बिहार राज्य सरकार व भारत सरकार को पत्र के माध्यम से भेजते रहे, किंतु उस पर आजतक कोई विचार नहीं किया गया. आने वाले समय में भी अगर सरकार हमारी मांगों पर संज्ञान नहीं लेती है तो हम लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे. बीडीओ को दिये गये 27 सूत्री मांगों में दिव्यांग आयोग का गठन करने, दिव्यांगों को मिलने वाले 400 की जगह महंगाई को देखते हुए 5000 रुपये पेंशन लागू करने, सरकारी राशन कार्ड में 35 किलो वाला अंत्योदय कार्ड बनाने, मत्स्य विभाग में दिव्यांगों को आरक्षण लागू किये जाने, बिजली कनेक्शन व गैस सिलिंडर पर 90 प्रतिशत की सब्सिडी मिलने, दिव्यांगों को रोजगार के लिए पांच लाख से लेकर एक लाख तक ऋण जिसमें 90 प्रतिशत की छूट होने, पंचायत समिति की बैठक में एक दिव्यांग को रखे जाने, शिक्षा मित्र की तरह हर विद्यालय में एक दिव्यांग को बहाल किये जाने, पंचायत के हर टोला सेवक की तरह आरक्षण के आधार पर दिव्यांगों की बहाली किये जाने, दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल के बजाय बैटरी वाली स्कूटी दिये जाने सहित 27 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया गया है. इस दौरान बैठक में शांति देवी, कृष्णावती देवी, रीता देवी, राज मुनि देवी, राजमुनी देवी, निरंजन बिंद, सत्यनारायण बिंद, छांगुर बिंद, फूल कुमारी देवी, चंद्रमा राम, सुधा देवी, त्रिलोकी शर्मा, मुन्ना बिंद सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

