कुदरा प्रखंड के मतबलपुर गांव के लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन फोटो 17 सड़क जाम करते शराब बिक्री से नाराज महिला-पुरुष व बच्चे # शराब बिक्री से नाराज महिला व पुरुषों ने जमकर की नारेबाजी प्रतिनिधि, मोहनिया सदर कुदरा थाना क्षेत्र के मतबलपुर गांव में गुरुवार को शराब बिक्री से नाराज महिलाओं ने अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ हाथ में लाठी-डंडा लेकर कुदरा-परसथुआ पथ को जाम कर दिया. साथ ही गांव में धड़ल्ले से हो रही शराब बिक्री के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. महिलाओं व पुरुषों ने शासन व प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. महिलाओं का स्पष्ट कहना है कि सरकार की पूर्ण शराबबंदी के बाद भी गांव में भारी मात्रा में शराब की बिक्री हो रही है. इससे हम लोगों का परिवार नशे की जद में समाहित होता जा रहा है. यह सब कुछ जानते हुए भी पुलिस और प्रशासन के लोग इन शराब तस्करों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. सिर्फ शराब तस्करी के रोक का दिखावा किया जा रहा है. शराब बिक्री व पुलिस की नाकामी से तंग आकर हमलोगों को अपनी औलादें और आने वाली पीढ़ियों को इस नशे की लत से बचाने व बर्बाद होने से रोकने के लिए विवश होकर सड़क पर उतरना पड़ा है. आप सोच सकते हैं कि सरकार की लागू पूर्ण शराबबंदी कुछ पुलिस अधिकारियों की शिथिलता से दिखावा बनकर रह गयी है. आक्रोशित लोगों का आरोप है कि शहर से लेकर गांवों में धड़ल्ले से शराब की होम डिलिवरी के साथ बिक्री हो रही है. इसका जीवंत उदाहरण मतबलपुर की यह घटना है. इसने शराबबंदी की पोल खोल कर रख दिया है. आक्रोशित ग्रामीण महिला, पुरुषों व बच्चों ने कुदरा-परसथुआ पथ को लंबे समय तक जाम रखा. इससे कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

